उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलने लगा मौसम, 29 दिसंबर तक ले सकते हैं बर्फबारी का मजा, शिल्पा शेट्टी तो पहुंच गई मसूरी

इन दिनों हल्के बादलों के बीच कहीं-कहीं ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। केदारनाथ और मुनस्यारी के आसपास आधा से एक फीट बर्फ जमा हो गई। हालांकि, मैदानों में मौसम शुष्क रहा और धूप खिलने से ठंड से फौरी राहत मिल रही है। आज से अगले चार दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इस बीच मैदानों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा सकती हैं। केदारनाथ समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया। केदारनाथ में आठ इंच ताजा बर्फ जम गई है। केदारनाथ के साथ ही मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी का दौर आरंभ हो चुका है। कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले के सीमांत मुनस्यारी तहसील मुख्यालय में शुक्रवार देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ। यहां भी अभी और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज 26 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। शेष जिलों में सुबह से ही हल्के बादलों के बीच धूप खिली है। मैदानी इलाकों में कहीं कहीं सुबह और शाम को कोहरे की समस्या है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 28 दिसंबर को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ स्थानों और गढ़वाल क्षेत्र के जिलों के साथ ही आसपास के सटे इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्कर रहेगा। 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 29 दिसंबर को बारिश का क्रम तेज हो सकता है। हल्की से मद्यम बारिश पर्वतीय जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी हो सकती है।
शिल्पा शेट्टी पहुंची मसूरी, मनाएंगी नए साल का जश्न
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ इन दिनों मसूरी की वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। शुक्रवार से शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा तथा बच्चों के साथ मसूरी के समीप सिया-केम्पटी गांव स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में ठहरी हैं। जानकारी के अनुसार शिल्पा करीब एक सप्ताह तक मसूरी में ठहरेंगी। ऐसे में वह नए साल का जश्न भी मसूरी में ही मनाएंगी।
शनिवार को शिल्पा परिवार के साथ हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट तक वाहन से पहुंचीं और वहां से पैदल कैम्पटी फाल के पुल व सड़क के ऊपरी हिस्से में बने तालाब तक पहुंचीं, जहां दोपहर बाद उन्होंने पिकनिक मनाई और भोजन भी वहीं पर किया। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से दूरी बनाए रखी। शिल्पा के सुरक्षाकर्मी भी वहां चारों ओर तैनात रहे। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह शिल्पा ने जेडब्ल्यू मैरिएट होटल की बालकनी में मौसम का खूब आनंद लिया, जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुख्य शहरों का तापमान
शहर——अधिकतम——न्यूनतम
देहरादून—–22.0———-6.0
नैनीताल——12.1———-3.4
हरिद्वार——23.0———-5.8
औली——-10.1———-2.2
पंतनगर—–23.0———-5.0
मुक्तेश्वर—–09.9———-0.6
टिहरी——13.6———-3.2
मसूरी——16.0———-3.7
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।