उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को चकमा दे रहा मौसम, दून में अचानक बारिश, पांच अक्टूबर से बारिश की झड़ी
उत्तराखंड में इन दिनों मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क है और पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी हर दिन गलत साबित हो रहा है। हर दिन अगले दिन पूरे राज्य में मौसम शुष्क दर्शाया जा रहा है, वहीं, अगली सुबह होते ही पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई जाने लगती है। इसी तरह मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है, वहीं, शनिवार की दोपहर को देहरादून के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। हालांकि सुबह के समय आसमान में कहीं बादल नहीं थे और बारिश के बाद मौसम साफ हो गया। एक दिन पहले आज रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने मौसम शुष्क बताया था। वहीं, सुबह की मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट भी बदल दी गई। इसी तरह यदि गूगल पर विश्वास करें तो उसका अनुमान भी गलत निकल रहा है। कल शनिवार को गूगल ने भी देहरादून में आसमान साफ होना दर्शाया हुआ था। इसके बावजूद दिन में देहरादून के कई इलाकों में जमकर बारिश हो गई। फिलहाल जब भी मानसून की विदाई होती है, तो ऐसा हर बार होता है कि कहीं भी कभी भी उत्तराखंड में अचानक बारिश हो जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)आज के मौसम का हाल
रविवार दो अक्टूबर की सुबह से ही देहरादून सहित कई इलाकों में धूप निकल गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के शेष इलाकों में आज भी मौसम शुष्क करने का अनुमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन और चार अक्टूबर को मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि चर सितंबर की सुबह पूर्वानुमान बदला हुआ मिले तो कोई अचरज की बात नहीं है। पांच सितेंबर से राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। पांच सितंबर को कुमाऊं के सभी जिलों के साथ ही इससे सटे गढ़वाल के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। छह दिसंतबर को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। पांच सिंतबर को संबंधित इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यदि हम गूगल सर्च करेंगे तो पांच सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक देहरादून में भी बारिश की संभावना जताई गई है, जो मौसम विभाग की रिपोर्ट से भिन्न है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की तरह ही तापमान का पूर्वानुमान भी बार बार बदल रहा है। फिलहाल रविवार की सुबह पौने ग्यारह बजे तक देहरादून में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूततम 21 डिग्री रहने की संभावना है। तीन अक्टूबर को अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री का इजाफा हो सकता है। इसके बाद चार अक्टूबर को देहरादून में बादल छा सकते हैं और अधिकतम तापमान एक डिग्री घटकर 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच अक्टूबर से लेकर नौ अक्टूबर तक देहरादून में बारिश का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी घटने की संभावना है। पांच अक्टूर से लेकर सात अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से घटकर 23 डिग्री और न्यूतनतम तापमान 21 डिग्री से घटकर 20 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके आठ और नौ अक्टूबर को अधिकतम तापमान बढ़ेगा और 24 डिग्री से लेकर 26 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, न्यूतनतम तापमान में गिरावट की संभावना है और ये 19 डिग्री रह सकता है। ऐसे में रात तो ठंड बढ़ने लगेगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




