उत्तराखंड में फिर बदल रहा है मौसम, आसमान में छाए बादल, इन स्थानों पर होगी बर्फबारी, चेतावनी जारी
आज उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा। कल पूरे उत्तराखंड में धूप थी और रविवार की सुबह भी धूप खिली रही। दिन चढ़ने के साथ ही आसामान में बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज और कल करीब 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कहा गया है कि कहीं कहीं बर्फ जमा होने के कारण सड़कों पर अवरोध होगा। बिजली और टेलीफोन की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। कम तापमान के कारण सर्द हवाएं चलेंगी। साथ ही सर्दी बढ़ेगी। ऐसे में कमजोर व्यक्ति, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों को सर्दी से बचाने के लिए विशेष ध्यान देना होगा।
यहां देखने को मिलेगी बर्फबारी
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पांच दिसंबर को फिर से पश्चिम विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित करेगा। ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी। देहरादून में चकराता के आसपास की पहाड़ियों, टिहरी जिले में सुरकंडा और धनोल्टी में भी कुछ बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसी तरह कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल के आसपास बर्फबारी देखने को मिलेगी। जिलों के भीतरी स्थानों पर मुनस्यारी, पिथौरागढ़, जोशीमठ, औली में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इस दौरान उत्तराखंड में न्यूनतम तामपमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आएगी। छह दिसंबर को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
आगामी मौसम का हाल
सात दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा। सात, आठ और नौदिसंबर को हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरा परेशान कर सकता है। साथ ही सात दिसंबर से सर्दी और अधिक बढ़ जाएगी। इसे में सर्दी से बचाव की तरफ भी ध्यान देना जरूरी है। इससे अगले दो दिन भी मौसम में परिवर्तन के कोई आसार नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।