उत्तराखंड में एक सप्ताह तक मौसम साफ, दिन और रात के तापमान में दस डिग्री का अंतर, जोड़ खोल बुखार से रहें सतर्क

बदलते मौसम के दौरान सीजनल बुखार, फ्लू के वायरल सक्रिय हो गए हैं। अमूमन चिकित्सकों के पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जो खांसी, जुकाम, बुखार, फ्लू आदि से पीड़ित हैं। बुखार पीड़ित लोगों के कहना है कि बुखार ठीक होने के बावजूद भी हड्डियों में दर्द ठीक नहीं हो रहा है। कई कई दिनों तक चलने में दिक्कत हो रही है। कई लोगों को तो हाथ पैरों और मुंह में सूजन तक की शिकायत देखी गई। ऐसे में सलाह है कि खुद ही चिकित्सक ना बनें और किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा लें। इसके साथ ही कमजोरी को दूर करने के लिए खूब तरल पदार्थों को सेवन करें। पानी, जूस, सूप, फलों के रस पर विशेष ध्यान दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
शनिवार 15 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। 17 अक्टूबर तक इसी तरह का तापमान रह सकता है। इसके बाद 18 से 22 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। यानि कि हर दिन दिन और रात के तापमान में करीब 10 डिग्री का अंतर रहने वाला है। ऐसे में जहां दिन में गर्मी महसूस होगी, वहीं रात को अचानक तापमान में भारी गिरावट होने से शरीर पर भी इसका विपरीत असर पड़ सकता है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।