प्रदेश में एक भी सही वोट कटने नहीं देंगे और फर्जी वोट जुड़ने नहीं देंगे: डॉ. जसविंदर सिंह गोगी
एसआईआर के नाम पर धांधली व वोट चोरी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आहूत की गई रैली की तैयारियों को लेकर देहरादून में महानगर कांग्रेस की बैठक हुई। इस बैठक में उत्तराखंड में होने वाले वोटर लिस्ट के सघन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के लिए भी मुस्तैद रहने को कहा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रैली के पर्यवेक्षक सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया कि राज्य में एसआईआर कराने वाली इलेक्शन कमीशन की मशीनरी, चाहे वह बीएलओ हों या कोई अधिकारी, कांग्रेस किसी भी कीमत पर किसी वाजिब वोटर का नाम वोटर लिस्ट से काटने नहीं देगी। इसी तरह किसी भी फर्जी वोटर के नाम को जुड़ने नहीं देगी। चाहे इसके लिए बीएलओ से लेकर चुनाव आयोग अधिकारियों का घेराव ही क्यों ना करना पड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से जिस प्रकार से बिहार में लाखों फर्जी वोट बनाए गए व लाखों वैध नागरिकों के वोट काटे गए, वैसा उत्तराखंड में ना हो, इसके लिए कांग्रेस संगठन बूथ स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। अगर इस प्रकार का कोई प्रयास किया गया तो कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन से नहीं हिचकिचाएगी। धस्माना ने कहा कि इसी मुद्दे पर आगामी 14 दिसंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में उत्तराखंड से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचेंगे। महानगर देहरादून की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में प्रतिभाग करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि एस आई आर से पार्टी कार्यकर्ताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु सतर्क व संगठित हो कर एसआईआर के दौरान बीएलओ के साथ हर एक मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो। किसी का नाम दो, तीन या अधिक जगह हो या अपात्र, हो उसका नाम किसी सूरत में वोटर लिस्ट में नहीं जुड़े। इसके लिए पूरी सतर्कता बरतनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डाक्टर गोगी ने कहा कि दिल्ली रैली के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है और पूरे महानगर से हजारों कार्यकर्ता देहरादून से दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श कर महानगर कमेटी का भी पुनर्गठन करेंगे। शहर के प्रत्येक बूथ पर बीएलए नियुक्त कर उनको एसआईआर के लिए प्रशिक्षित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में नगर निगम से पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल, पार्षद अर्जुन सोनकर, इलियास अंसारी, संगीता गुप्ता, वीरेंद्र बिष्ट, अरविंद चौधरी, अभिषेक तिवारी, ललित बद्री, आदर्श सूद, गगन चहार, सलमान, मोनिका राजोरिया, राजकुमार जायसवाल, राजेश पुडीर, संजय शर्मा, वीरेंद्र पंवार आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




