सुरक्षित नहीं रहे चौकीदार, सामने आए पिटाई के कई मामले, अब तो सोशल मीडिया से गायब हुआ- मैं भी चौकीदार

लिफ्ट बंद हुई तो गार्ड की कई दी पिटाई
हरियाणा के गुरुग्राम जिले की एक पॉश सोसायटी में थप्पड़ कांड सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने सुरक्षा गार्ड को कई बार थप्पड़ मारे। ये घटना गुरुग्राम के सेक्टर-50 में स्थित निर्वाणा कंट्री के द क्लॉज एन सोसायटी की है। यहां वरुण नाथ नाम का व्यक्ति सोमवार सुबह करीब 7 बजे अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंस गया था। व्यक्ति ने लिफ्ट से बाहर निकलने के तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड अशोक पर थप्पड़ बरसा दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण नाथ जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकला तो उसने सुरक्षा गार्ड को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। इस मारपीट का विरोध करने पर आरोपी व्यक्ति ने फिर दूसरे गार्ड के साथ भी मारपीट की। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब 3-4 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा और सिक्योरिटी गार्ड के देरी से पहुंचने पर गुस्सा हो गया। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना को लेकर सोसायटी के सभी गार्ड एक हो गए और वरुण नाथ के खिलाफ नारे लगाए। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार ने कहा कि मैंने उन्हें 3-4 मिनट के भीतर लिफ्ट से बाहर निकलने में मदद की। बाहर निकलते ही उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैंने उससे कहा कि वह गलत थे और मेरी गलती नहीं थी। फिर उसने लिफ्ट ऑपरेटर को भी थप्पड़ मारे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने से जमानत दे दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोएडा में भी सामने आया था ऐसा मामला
इससे पहले यूपी के नोएडा में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली थी जब गेट खोलने में देरी होने पर एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने के साथ अभद्र व्यवहार किया था। महिला का गार्ड के साथ बदतमीजी करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें महिला गार्ड को गालियां दे रही थी और मारपीट करने की कोशिश भी कर रही थी। पेशे से वकील भव्य रॉय नाम की आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद गालीबाज महिला को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि महिला को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगरा में भी महिला ने सुरक्षा गार्ड की डंडे से की थी पिटाई
उत्तर प्रदेश के आगरा में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। ये घटना भी अगस्त माह की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें महिला सुरक्षा गार्ड को पीट कर गाली देती दिख रही है। साथ ही वह किसी को फोन कर गार्ड के खिलाफ एक्शन के लिए भी बोल रही थी। न्यू आगरा कालोनी में एसआइसी आवासीय सोसायटी में महिला ने सुरक्षा गार्ड पर आरोप लगाया था कि उसने कथित तौर पर मोहल्ले के कुत्तों को मारा। वहीं, शुरुआती जांच में ये बात सामने आई थी कि सुरक्षा गार्ड ने कुत्ते को केवल भगाया था। इस मामले में भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली थी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।