देखें वीडियोः पांच दिन तक वीरान जंगल में फंसी रही महिला, कार में मिठाई और शराब से किया गुजारा, जान बचने पर मांगी सिगरेट
घने और सुनसान जंगल में फंसी एक महिला ने हार नहीं मानी को पूरे पांच दिन कार में बैठकर पूरे पांच दिन गुजार दिए। खाने के लिए ना तो उसके पास भोजन था और ना ही पीने के लिए पानी। ऐसी विकट परिस्थितियों में महिला के काम कुछ मिठाई और शराब आई। यही नहीं, वह शराब नहीं पीती थी और पानी की कमी को पूरा करने के लिए वह शराब का सेवन करती रही। वहीं, पेट की आग बुझाने के लिए उसके काम मिठाई आई, जो उसकी मां ने किसी को गिफ्ट करने के लिए रखी थी। जब हिम्मत जवाब देने लगी और मन में निराशा घेरने लगी तो उस महिला को सरकारी मदद मिल गई। उसे खोज निकाला गया और रेस्क्यू के दौरान सबसे पहले उसने सिगरेट की डिमांड की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जीने के लिए खाना, पानी और हवा की जरूरत
कहते हैं जीने के लिए खाना, पानी और हवा की बेहद जरूरत होती है। इनमें से कुछ भी कम हो तो जीना मुहाल हो जाता है। इस महिला का पास ना तो भोजन था और ना ही पीने के लिए पानी। फिर भी उसने एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे पांच दिन जंगल में इसके अभाव में गुजार दिए। अब यह महिला कुछ लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है। वो थक कर, निराश होकर किस्मत से हार मानती, तभी उसे मदद मिल गई। इसके बाद जिसने भी उसके पांच दिन की कहानी सुनी वो उसकी हिम्मत की दाद दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जंगल में गुम हुई महिला
ये दास्तान है ऑस्ट्रेलिया की महिला Lillian IP की। वह अपनी कार से विक्टोरिया स्टेट से गुजर रही थीं। जहां अचानक उनकी कार झाड़ियों में फंस गईं। कीचड़ की वजह से कार आगे पीछे नहीं हुई। अपनी कुछ सेहत से जुड़ी समस्याओं की वजह से वो लंबा वॉक नहीं कर सकती थीं, इसलिए Lillian IP ने तय किया कि, वो कार में ही रहेंगी। हालांकि, उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वहां जल्दी से कोई आने वाला नहीं है। ऐसे में उन्हें सुनसान जंगल में पांच दिन गुजारने होंगे। इसके बावजूद इस ऑस्ट्रेलियन महिला ने हार नहीं मानी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
See the moment Air Wing located a woman, who was missing for five days in dense bushland.
Yesterday afternoon, Air Wing were conducting a sweep of the hilly terrain when they spotted Lillian’s car at the end of a dirt road in the Mitta Mitta bushland.
? https://t.co/dgjOkkgdY0 pic.twitter.com/DwbaJHLUMn
— Victoria Police (@VictoriaPolice) May 6, 2023
मां का गिफ्ट आया काम
इस दौरान इस महिला का सहारा मिठाई और शराब बनी। हालांकि, वो खुद वाइन नहीं पितीं, लेकिन ये उनकी मां ने किसी को गिफ्ट करने के लिए दी थी। कुछ स्वीट्स उनके पास रखी थीं। उसी से उन्होंने काम चलाया। विक्टोरिया पुलिस ने उन्हें पांच दिन में खोज निकाला। जब वह पुलिस को मिलीं, तब उन्होंने सबसे पहले सिगरेट की डिमांड की। जान बचने के बाद Lillian ने बताया कि, वो बस हिम्मत हार ही चुकी थीं, लेकिन पुलिस को देखकर उनकी जान में जान आई। अब वह अस्पताल में है, जहां डिहाईड्रेशन के लिए उनका इलाज जारी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।