देखें वीडियोः जहां नहीं पहुंचा सकते ट्रैक्टर, वहां बाइक से कर लो जुगाड़, फिर खेती के लिए ऐसे लगाओ हल
अब खेती की ही बात कर ली जाए। पर्वतीय क्षेत्र में कई इलाके ऐसे होते हैं जहां ट्रैक्टर से खेत की जुताई नहीं हो पाती है। कारण ये है कि खेत तक ट्रैक्टर के पहुंचने का रास्ता तक नहीं होता है। पतले और संकरे रास्तों में जहां ट्रैक्टर न पहुंचे, वहां बाइक तो पहुंच की सकती है। इसी को ध्यान में रखकर एक व्यक्ति ने बाइक को ही हल में बदल दिया। ये ऐसा जुगाड़ है, जो खेती के क्षेत्र में एक क्रांति ला सकता है। साथ ही लोगों को हाथ से खेत की खुदाई में भी छुटकारा दिला सकता है। यदि अच्छा एवरेज देने वाली बाइक होगी तो ये काम सस्ते में हो सकता है। अब आप इस तरह का एक वीडियो देख सकते हो।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने खेती करने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया। अपने काम को आसान और कम मेहनत वाला बनाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल (Bike) को ही हल बना डाला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल में दिमाग लगाकर उसे हल (Plough) का रूप दे दिया है।उसकी सीट पर बैठकर वो बाइक स्टार्ट करता है और अपने खेत को जोतना शुरु कर देता है। इस जुगाड़ वाले हल से खेत जोतने में न तो ज्यादा मेहनत लगेगी और न ही ज्यादा समय लग रहा है।
View this post on Instagram
खेती करना का ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हर कोई इस जुगाड़ को बनाने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर techzexpress नाम के पेज से शेयर किया है। वीडियो को अबतक 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे खेत जोतने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग मोटरसाइकिल से निकलने वाले धुंए से परेशान होकर इसे बेकार आविष्कार कह रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।