देखें वीडियोः एनिमल का टीजर रिलीज, खूंखार बने रणबीर, बॉबी देओल लगे डरावने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म के इंटेंस पोस्ट जारी होने के बाद से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक कास्ट का फर्स्ट लुक रिलीज कर थे। वहीं मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए 28 सितंबर यानी आज रणबीर कपूर के बर्थडे पर ‘एनिमल’ का मोस्ट अवेटेड टीज़र रिलीज कर दिया है। रणबीर का 28 सितंबर को 41वां बर्थडे है। टीजर काफी धमाकेदार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौंका देंगे रणबीर कपूर
यकीन मानिए, इसमें एनिमल बने रणबीर कपूर चौंका देंगे। दो मिनट 26 सेकेंड के टीजर की शुरुआत थप्पड़ों की बरसात से होती है। टीजर में अनिल कपूर, रणबीर को दनादन थप्पड़ मार रहे हैं और वह आराम से बैठे हैं। पर चेहरे पर एक दबी सी मुस्कराहट है। खीज खाकर अनिल चिल्लाते हुए पत्नी को आवाज देते हैं और बोलते है- क्रिमिनल पैदा किया है हमने। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेहद धांसू है ‘एनिमल’ का टीजर
इसके बाद रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आते हैं और रणबीर रश्मिका से कहते है कि माई फादर इज बेस्ट फादर इन द वर्ल्ड। इसके बाद रणबीर का इंटेंस लुक नजर आता है और धांसू एक्शन सीन्स भी दिखते हैं। टीजर के लास्ट में बॉबी देओल नजर आते हैं। टीजर में रणबीर कपूर के वायलेंट लुक को देखर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इससे ये साफ हो गया है कि फिल्म में वे अपने डेंजरस लुक से इम्प्रेस करने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में देखें टीजर
टीजर में मिली जबरदस्त एक्शन की झलक
मिनट 29 सेकंड की क्लिप में, मेकर्स ने ‘एनिमल’ उर्फ रणबीर और उनके एक्शन से भरपूर सीन्स की एक झलक दी हैष एक गैंगस्टर ड्रामा मानी जाने वाली इस एंटरटेनिंग फिल्म में रणबीर मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक पिता-पुत्र के बीच तनावपूर्ण रिश्ते पर फोकस है। अनिल कपूर एनिमल में रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे। वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनिमल’ के टीजर की तारीफ
टीजर देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। रणबीर और बॉबी देओल के ट्रांसफॉर्मेशन पर फैंस हैरान हैं। ‘एनिमल’ में जहां अनिल कपूर, रणबीर के पिता के रोल में हैं, वहीं रश्मिका, एक्टर की लव इंट्रेस्ट गीतांजलि के किरदार में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रणबीर कपूर के खूंखार लुक ने उड़ाए होश
उधर दूसरे सीन में दिखाया जाता है कि रश्मिका मंदाना, रणबीर से उनके पापा के बारे में कुछ ऐसा पूछ लेती हैं कि एक्टर को गुस्सा आ जाता है। रणबीर का एक अवतार ऐसा है, जो पापा की लाख नफरत के बाद भी उनसे प्यार करता है, और आदर्श मानता है। लेकिन दूसरा अवतार खूंखार एनिमल जैसा है, जो हर तरह के गलत काम करता है, और मार-काट मचा देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धुआंधार एक्शन, बॉबी देओल लगे डरावने
टीजर में रणबीर कपूर ने एकदम चौंका दिया है। टीजर में वह खतरनाक एक्शन करते भी नजर आ रहे हैं। आखिर में बॉबी देओल की भी झलक दिखाई गई है। बॉबी देओल को देख कंपकंपी छूट जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक दिसंबर को रिलीज होगी ‘एनिमल’, ये है कास्ट
‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के अलावा परिणीति चोपड़ा, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय और सिद्धांत कार्णिक भी हैं। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी। उसी दिन मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं। ‘एनिमल’ पहले अगस्त में ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।