देखें वीडियोः पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के संग नैनीताल जिले के भवाली पहुंचे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
बताया जा रहा है कि विराट कोहली घोड़ाखाल मंदिर और कैंची धाम गए थे और मुक्तेश्वर में रुकेंगे। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। भवाली पहुंचने पर उनका एक वीडियो किसी फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके यहां पहुंचने की खबर जब फैंस को लगी तो कुछ लोग भी वहां पहुंच गए। उससे पहले भी वे वहां से जा चुके थे। बताया जाता है कि विराट और अनुष्का की नीम करौली बाबा में खासी आस्था है। हाल ही में एशिया कप में विराट के शतक लगाने पर भी अनुष्का ने कैंची धाम के बाबा नीम करौली महाराज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ भवाली पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लैंड हुआ। उन्होंने अपने इस दौरे को बेहद निजी रखा है। #viratkohli #anushkasharma #VamikaKohli #Bhowali #Sainikschoolghorakhal pic.twitter.com/3xZKgbCW8z
— Rajesh Verma (@rajeashverma) November 16, 2022
टी 20 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी कर फार्म में लौटे विराट कोहली जब सैनिक स्कूल में हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो उनकी सुरक्षा के लिए भवाली पुलिस भी तैनात रही। उन्हें भी विराट ने नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं। दौरे के दौरान उन्होंने प्रशंसकों, पत्रकारों से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। इस दौरान सैनिक स्कूल के बच्चे विराट के दीदार व सेल्फी लेने के लिए उत्सुक थे। विराट हेलीकॉप्टर से उतरने के पश्चात हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिनन्दन करके चले गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।