देखें वीडियोः शाहरुख खान की जवान का धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज, मची खलबली, 50 करोड़ से होगी ओपनिंग

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू वीडियो रिलीज हो गया है। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ के टीजर का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा था फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसके उलट टीजर से पहले मेकर्स ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया है और ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज किया गया है। इसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं। फिर जब उनका बाल्ड लुक सामने आता है, तो वह काफी खतरनाक लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियो
अब प्रीव्यू वीडियो को देखने के बाद हर कोई शाहरुख खान की फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के एक एक्टर ने तो जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अपना प्रीडिक्शन भी बताया दिया है। यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद को ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले केआरके (कमाल आर खान) हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केआरके अक्सर फिल्मी सितारों और उनकी को लेकर सोशल मीडिया के जरिये अपनी राय देते रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जवान का प्रीव्यू देखने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अपना अनुमान लगाया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जवान का ट्रेलर देखा! ये ट्रेलर इस बात का सबूत है कि फिल्म जवान काफी बड़ी और 100 फीसदी साउथ स्टाइल से भरपूर होने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Watched trailer of #Jawan! This trailer is proof that film Jawan is going to be huge and 100% full of south style. 80% film will be VFX. Therefore #SRK is looking like a 30 years old Launda. Director #Atlee has made a masala film like he does in south. Film will get 50Cr opening.
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2023
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा वीएफएक्स होगा। इसलिए शाहरुख खान 30 साल के लड़के लग रहे है। निर्देशक एटली ने साउथ की तरह एक मसाला फिल्म बनाई है। फिल्म को 50 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी। सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपको बता दें कि एटली निर्देशित शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। इनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।