देखें वीडियोः पवनदीप को बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर, सीएम धामी को राजन ने सुनाया गीत, जानिए इस गीत की कहानी
उत्तराखंड के चंपावत जिले में पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को हुआ था। उन्होंने बचपन में संगीत की यात्रा शुरू की। उनके पिता एक प्रसिद्ध कुमाउनी गायक हैं और उन्होंने पवन के गायन की सफलता के लिए बहुत काम किया। पवन की प्रतिभा को पहचानते हुए, उनके पिता ने उन्हें तबला भेंट किया, जब वह सिर्फ डेढ़ साल के थे। पवनदीप संगीत क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए चंडीगढ़ चले गए थे। मेहनत के बल पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।
बुधवार को पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी भी उपस्थित थे। इस मुलाकात की खासियत ये थी कि पवनदीप ने सीएम को गढ़वाली और कुमाऊंनी में बनी फिल्म तेरी सौं के कुमाऊंनी वर्जन का एक गीत प्रस्तुत किया। इस गीत को देहरादून के रंगकर्मी एवं साहित्यकार मदन मोहन ढुकलान ने लिखा है। फिल्म के लिए इस गीत को देहरादून के रंगकर्मी, कवि, साहित्यकार आलोक मलासी ने अपनी आवाज दी। साथ ही गाने को मलासी ने ही कंपोज किया था। आलोक मलासी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं और देहरादून के जोगीवाला में रहते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।