देखें वीडियोः साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर ऐसे बेकाबू हुए फैंस, सिनेमाघर में ही लगा दी आग
साउथ के हीरो जूनियर एनटीआर के फैंस अपने हीरो को लेकर ऐसे बेकाबू हुए कि उन्होंने जोश ही जोश में सिनेमाघर में ही आग लगा दी। जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस उनकी फिल्मों को पूरा जश्न मनाते रहते हैं। 20 मई को जूनियर एनटीआर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया। इसी दिन उनकी 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हादरी’ को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ गई। इस दौरान जूनियर एनटीआर के फैंस बेकाबू हो गए और एक सिनेमाघर में आग लगा दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार शनिवार को विजयवाड़ा में एक थिएटर में जूनियर एनटीआर के फैंस उनकी फिल्म ‘सिम्हादरी’ देख रहे थे। इस दौरान फैंस अपने फेवरेट एक्टर के बर्थडे का जश्न मनाते हुए नाचने लगे। साथ ही सिनेमाघर में ही पटाखे फोड़ने लगे। इसके चलते सिनेमाघर के अंदर आग लग गई। इस दुर्घटना में हॉल की कुछ सीटों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Seats thagalettaru entra ???
Vijayawada Apsara Theatre 6:15 show #HappyBirthdayJrNTR pic.twitter.com/flUe0JtAX4— Mahesh Babu (@MMB_tarakian) May 20, 2023
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म देवरा में नजर आएंगे। अभिनेता के बर्थडे पर इस फिल्म से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। गौरतलब है कि फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे। जो कि तेलुगू फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर चर्चा है कि एनटीआर को फिल्म में पिता और पुत्र के रूप में दोहरी भूमिकाओं में देखा जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।