देखें वीडियो: कल रात भूकंप से पाकिस्तान में मची तबाही, नौ मौत, इस दौरान भी टीवी एंकर ने हिलते डुलते चालू रखा शो
21 मार्च की रात करीब 10 बजकर 17 मिनट पर अफगानिस्तार के हिंदुकुश इलाके में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका आक्षांस 36.09 और देशांतर 71.35 था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 थी और गहराई जमीन के 156 किलोमीटर भीतर थी। भूकंप के झटके भारत के साथ पाकिस्तान, तजाकिस्तान, चीन में भी महसूस किए गए। भारत में उत्तराखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर, यूपी पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा तक लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल गए। गनीमत ये रही कि भारत में कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, पाकिस्तान में नौ लोगों की मौत हो गई। साथ ही 302 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पाकिस्तानी मीडिया ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, 21 मार्च की रात को आए भूकंप से उनके यहां भारी तबाही हुई। वहीं, एक टीवी चैनल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मंगलवार की रात को जब भूकंप आ रहा था, तो पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल की इमारत भी उससे गिरते-गिरते बची। घटना पेशावर की है, जहां एक लोकल पस्तो टीवी चैनल ‘महाशरीक टीवी’ के एंकर भूकंप के दौरान भी शो कर रहे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे, उस वक्त वहां क्या हो रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Peshawar, Pakistan: A local Pashto TV channel Mahshriq TV anchor during the #earthquake, kept calm and continued with his anchoring. pic.twitter.com/rnwXvmMOdp
— Megh Updates ?™ (@MeghUpdates) March 21, 2023
इस वीडियो में टीवी चैनल की इमारत को हिलते साफ देखा जा सकता है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इस दौरान एंकरिंग कर रहे एक एंकर ने बिना घबराए अपनी बात पूरी की। भूकंप से उसकी टेबल, लैपटॉप यहां तक कि वो खुद भी कांप रहा था, लेकिन उसने अपना शो जारी रखा। टि्वटर पर यह वीडियो रात को 12 बजे अपलोड किया गया, जिसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, सैकड़ों लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं। बहुत-से लोग एंकर की हिम्मत को दाद दे रहे हैं। एक शख्स ने ट्वीट किया कि ऐसे में जबकि पाकिस्तान के अंदर ही भूकंप ने कई जिंदगियां लील ली थीं, उस वक्त भी ये एंकर बिना जान की परवाह किए अपना फर्ज निभा रहा था।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




