देखें वीडियोः ओमान में समुद्र की लहरों में मस्ती करने के दौरान बेटा और बेटी के साथ डूबा भारतीय

घटना रविवार 10 जुलाई की बताई जा रही है। जो कि ओमान के Mughsail Beach की है। बताया जा रहा है कि रविवार 10 जुलाई को एक भारतीय परिवार के 8 लोग समुद्र की लहरों में बह गए थे। इनमें दो के शव बरामद किए गए हैं। तीन को बचा लिया गया था। बाकी तीन की तलाश अभी भी जारी है। फिलहाल जो दो शव बरामद किए गए हैं, वो पिता और बेटे के हैं।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के मूल निवासी शशिकांत महामाने (42), उनकी पत्नी और उनके बच्चे श्रुति (9) और श्रेयस (6) दुबई में रहते थे। महामाने के भाई के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि वे रविवार को एक दिन की यात्रा के लिए पड़ोसी ओमान में थे। आइपीएस दीपांशु काबरा ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया कि-आपकी “जिंदगी” आपके “लाइक” से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वीडियो में श्रुति और श्रेयस को पानी में खेलते देखा गया। इसके बाद दोनों को एक तेज लहर की चपेट आते और बहते हुए दिखाई दिए। बच्चियों के पिता उन्हें बचाने के लिए जल्द ही पानी में उनके पीछा छलांग लगाते हैं, लेकिन वह भी डूब गए।
Your “Life” is more important than your “Likes”. pic.twitter.com/3XNjyirbwJ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 13, 2022
पिता और उसके बेटे के शव बरामद कर लिए गए हैं। बचावकर्मी अभी भी 9 साल की बच्ची की तलाश कर रहे हैं। महामाने दुबई की एक फर्म में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। परिवार के रहने वाले महाराष्ट्र शहर के तहसीलदार जीवन बंसोड़े ने एनडीटीवी को फोन पर बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर परिजन ओमान गए हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।