देखें वीडियोः जी 20 बैठक भारतवर्ष का बढ़ता हुआ प्रभाव, समावेशी विकास को मिलेगा बढ़ावाः प्रेमचंद अग्रवाल
उत्तराखंड में शहरी विकास मंत्री एवं बीजेपी नेता डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने नई दिल्ली में जी20 की बैठक में 20 सदस्य देश, 9 अतिथि देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेटव प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला। इसमें पूरे भारतवर्ष में 60 जगह पर 200 से भी ज्यादा सफल बैठकें आयोजित हुई। इनमें विकास को वैश्विक एजेंट में प्राथमिकता दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित की-20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत मंडपम के कोणार्क चक्र के सामने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों व अन्य मेहमानों का स्वागत व सत्कार किया। यह भारत की अतिथि देवो भव की संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक का होना, हमारे भारतवर्ष का बढ़ता हुआ प्रभाव है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस बैठक से एक पृथ्वी के रूप में हरित पहल को बढ़ावा मिलेगा। वहीं एक परिवार के रूप में समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही एक बेहतर भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी को समन्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सदन के भीतर भी जी-20, चंद्रयान-3 और आदित्य L1 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।