देखें वीडियोः सहारनपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस
देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केंद्र कर्मचारियों के साथ ही राज्य कर्मचारी आंदोलनरत हैं। हालांकि, कई राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाली लागू कर दी है, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में अभी भी इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऐसे में देशभर में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर सहारनपुर में कर्मचारी संगठनों ने रविवार को विशाल मशाल जुलूस निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनपीएस के विरोध स्वरूप कर्मचारियों का इस वक्त चौथे चरण का आंदोलन चल रहा है। रविवार की शाम करीब छह बजे सहारनपुर में एनआरएमयू (नर्मू) यूनियन के रेलवे स्टेशन के निकट आफिस से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। इसमे राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई। कर्मचारियों का ये जुलूस शहर की मुख्य सड़कों से होकर गुजरा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियो
गौरतलब है कि नई पेंशन स्कीम पहली जनवरी 2004 से अस्तित्व में आई थी। इसका लगातार विरोध होता रहा है। एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम देश भर के लगभग 27 राज्यों में लागू है। वेस्ट बंगाल में पुरानी पेंशन स्कीम चल रही है। इसमें विवाद की शुरुआत तब हुई, जब सांसदों और विधायकों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम का प्रावधान रखा गया, वहीं सरकारी कर्मचारियों को 60 साल सरकारी सेवा में बिताने के बावजूद एनपीएस के अधीन रखा गया। वहीं, गैर बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने अपने यहां पुरानी पेंशन को लागू कर दिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।