देखें वीडियोः नदी में फंसा श्रद्धालु, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। यात्रा रूट पर किसी भी आपदा से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें तैनात हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक श्रद्धालु स्नान करते समय नदी में बह गया और दूसरे छोर पर जाकर फंस गया। इस पर एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर श्रद्धालु की जान बचाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग से पूर्व सीतापुर के निकट की है। कोतवाली सोनप्रयाग की ओर से SDRF को सूचित किया गया कि सीतापुर पार्किंग के पास एक युवक नदी के किनारे दूसरे छोर पर फंसा हुआ है। इस पर एसआई आशीष डिमरी और SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा के लिए आया एक श्रद्धालु संजय निवासी महाराष्ट्र स्नान करते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। वह बहते हुए नदी के दूसरे छोर पर पहुंच गया। वहां से निकलने में असमर्थ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियो
SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से उक्त युवक के पास लाइफ जैकेट और रस्सी पहुंचाई। इसके बाद सावधानी से युवक को रोप की सहायता से किनारे खींचकर सुरक्षित निकाला गया। युवक ने उसे सकुशल निकालने के लिए SDRF रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।