देखें वीडियोः देहरादून पुलिस ने भी अपनाई बुलडोजर संस्कृति, 185 वाहनों के साइलेंसर किए नष्ट
मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध चलाए गए अभियान में जनपद देहरादून पुलिस ने 461 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। इनमें 57 वाहन सीज किए गए। उक्त चालानी कारवाही में यातायात पुलिस जनपद देहरादून द्वारा 185 वाहनों के साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में दाखिल किए गए। इन साइलेंसर को आज बुलडोजर (रोड रोलर) से नष्ट कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने दुपहिया वाहन पर इस प्रकार के मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलाए जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि कंपनी की ओर से ही लगाए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करें। यदि भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही ऐसे साइलेंसर लगाने वाले मकैनिक, स्पेयर पार्ट की दुकान के विरुद्ध IPC के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।