Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

देखें वीडियोः क्रिकेट का मैदान या नूरा कुश्ती का अखाड़ा, कोहली और गंभीर भिड़े, दिलाई दारा सिंह और माइटी की याद

आईपीएल में क्रिकेट मैदान और मैदान से बाहर का नजारा नूरा कुश्ती के अखाड़े की तरह जैसा ही था। मैच के दौरान और मैच के बाद विराट कोहली से गौतम गंभीर और लखनऊ के नवीन उल हक भिड़ते नजर आए, तो वर्ष 1975 के दौरान देहरादून में दारा सिंह और माइटी मंगोल के बीच हुई कुश्ती की याद दिला दी। खैर लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा में खिलाड़ियों को भी सजा मिली। कोहली और गंभीर की सजा के तौर पर उनके मैच फीस में 100 फीसद कटौती की गई है। वहीं, नवीन उल हक की 50 फीसद फीस काटी गई। खेल के मैदान में विवाद की खबर को पढ़ने से पहले हम आपको फ्लैश बैक में ले चलते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दारा सिंह और माइटी मंगोल
वर्ष 1975 की बात होगी। वास्तविक साल मुझे याद नहीं। सबसे पहले मैने तांगे पर लगा एक पोस्टर देखा। उसमें लिखा था, हॉंगकांग से चल पड़ा माइटी मंगोल। फिर माइटी की ओर से लिखा गया था- दारा सिंह, मैं आ रहा हूं, तेरे हाथ-पांव तोड़ दूंगा। हांगकांग के पहलवान माइटी मंगोल ने दारा सिंह को कुछ इस तरह चैलेंज किया। तब तांगों पर लाउडस्पीकर और पोस्टर लगाकर इसी तरह प्रचार होता था। दून की सड़कों पर जितने भी तांगे दौड़ते, उनमें अधिकांश में इसी तरह के पोस्टर लगे थे। माइटी मंगोल की तस्वीर भी ऐसे एक्शन में लगी थी, जैसे वह अपने पंजों से दारा सिंह को नौंचने जा रहा हो। पोस्टर में दूसरी तरफ दारा सिंह की फोटो के साथ लिखा गया था कि- माइटी मैं तेरे चैलेंज को स्वीकार करता हूं। कौन किसे हराएगा, इसका फैसला देहरादून के पवेलियन मैदान में होगा। हालांकि, निर्धारित तिथि पर कुश्ती हुई और दारा सिंह की विजयी हुए। घायल माइटी को दारा सिंह कंधे पर उठाकर रिंग से बाहर ले जाते हैं। उस समय भी मैदान तक पहुंचने से पहले और मैदान में लड़ते समय एक दूसरे पर शब्दों के प्रहार देखने को मिलते थे। इसी तरह अब क्रिकेट का मैदान भी होता जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आईपीएल में क्रिकेट का मैदान भी बना अखाड़ा
आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोहली और गंभीर में जमकर तू तू मैं मैं हुई। हालांकि, मारपीट की नौबत नहीं गाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना
कोहली और गंभीर IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं। इसकी सजा के तौर पर उनकी मैच फीस में कटौती की गई है। दोनों को ही लखनऊ में खेले मैच की फीस नहीं मिली। सजा के तौर पर उनके मैच फीस में 100 फीसद कटौती की गई है। विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों को IPL की आचार संहिता के तहत लेवल 2 का दोषी पाया गया। दोनों ने ही अपनी गलती मान ली, जिसके बाद उनकी पूरी मैच फीस काट ली गई। इन दोनों के अलावा सजा का पात्र लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक भी बने हैं। उन पर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना लगा। नवीन की गलती ये थी कि वो कोहली से उलझे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये हुआ घटनाक्रम
दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

अमित मिश्रा और अंपायर से भी कोहली की बहस
नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हाथ मिलाने के दौरान कोहली-नवीन में हुई तू-तू-मैं-मैं
इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गंभीर और कोहली भिड़े
बात यहीं तक नहीं रुकी। कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं। सके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। हालांकि, इस वक्त कोहली ज्यादा शांत दिखाई पड़ते हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और स्टाफ दूर करते हैं। बाद में वीडियो में दिखता है कि कोहली और लखनऊ के कप्तान राहुल में लंबी बातचीत होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

2013 में भी भिड़ गए थे कोहली गंभीर
हालांकि, यह मामला किस वजह से उठा और दोनों ने एक दूसरे को क्या कहा? इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। कोहली और गंभीर की लड़ाई कोई नई नहीं है। आईपीएल 2013 में भी दोनों भिड़ गए थे। तब मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को दूर किया था और मामला आगे नहीं बढ़ा था।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page