देखें वीडियोः ट्रेनिंग खत्म होने के बाद दोस्त की बारात में पहुंचा जवान, डांस देखकर छूट जाएगी हंसी
सोशल मीडिया के इस दौर में जो भी अलग हटकर नजर आता है, उसकी फोटो और वीडियो वायरल हो जाती है। ऐसी सामग्री में पशु पक्षी, कोई घटना या दुर्घटना की फोटो या वीडियो तो होती है हैं, लेकिन कई बार कुछ अलग अंदाज में करने की वीडियो को भी यूजर्स हाथों हाथ लेते हैं। सेना में नौकरी की तैयारी के लिए अल्मोड़ा का एक युवक काम से घर लौटते समय दौड़ लगाते हुए रातोंरात सोशल मीडिया में छा गया। वहीं, ऐसे कई लोग हैं, जो हर आयोजन में कुछ अलग अंदाज दिखाते हैं।अब बात शादी की हो जाए तो सबसे ज्यादा वीडियो शादी समारोह की सोशल मीडिया में वायरल होती है। इसमें भी डांस की वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं। आइपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर में एक शादी की वीडियो शेयर की है। शादी की इस वीडियो में ढोल बाजे बज रहे हैं। वहीं एक तरफ एक जवान कुछ ऐसे अंदाज में डांस कर रहा है, जो देखने लायक है।
ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान. ? pic.twitter.com/Vh7BqQokaZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 21, 2022
इस वीडियो में कैप्शन लिखा गया है कि-ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान। वीडियो में सबसे पहले जवान सैल्यूट मारता है। फिर आगे चलने, पीछे हटने का क्रम भी परेड के अंदाज में ही करता है। इसके साथ ही वह बारात की भीड़ तक पहुंचकर डांस करने लगता है। डांस में भी पूरी कसरत करते ये जवान नजर आता है। इस वीडियो को 24 घंटे के दौरान तीन लाख 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।





