हैरान करने वाला वीडियो देखेंः झील में पानी के ऊपर दौड़ा दी कार, चंद सैकेंड में हो गई पार

आजकल सोशल मीडिया में ऐसी फोटो और वीडियो देखने को मिल जाती हैं, जिसके बारे में यदि किसी तो बताया जाए तो वह आसानी से विश्वास नहीं करेगा। यदि फिर आप उसे वीडियो दिखाओगे तो हो सकता है वह विश्वास कर ले। इन दिनों जमाना सोशल मीडिया का है। जो बात गले नहीं उतरती है, उसके वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसे में वीडियो की सच्चाई को मानना पड़ता है। अब किसी को ये बात बताई जाए कि झील में पानी की तरह के ऊपर किसी ने कार दौड़ा दी और कार डूबी नहीं, तो जल्दी से कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
झील में पानी के ऊपर कार का वीडियो हो रहा वायरल
हाल ही में एक ऐसे स्टंट का वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स पानी की गहराई को मात देते हुए गहरी पानी की झील के ऊपर कार दौड़ाता नजर आ रहा है। इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर शख्स ने ऐसा किया तो किया कैसे। वीडियो में एक शख्स गहरी पानी की झील के ऊपर से तेज रफ्तार में कार निकालते नजर आ रहा है। चंद सैकेंड वह कार झील को पार कर जाती है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो तेज रफ्तार के चलते कार सवार शख्स को गहराई का पता ही नहीं चला, लेकिन कई बार ऐसे स्टंट का उल्टा असर भी देखने को मिल जाता है, जो काफी खतरनाक साबित होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियो
View this post on Instagram
गहरी पानी की झील पर स्टंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को speedpeeps नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। दावा किया गया कि सात फीट गहरी झील में कार को दौड़ाया गया है। समाचार लिखे जाने तकद इसे पांच लाख 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाईसाहब बंदे ने आखिर इसे किया कैसे। वहीं, दूसरे ने लिखा कि ये सब नाइट्रोजन टायर का कमाल का है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।