देखिए पीएम मोदी की दून में रैली का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, भाजपाइयों ने बांटे निमंत्रण, सीएम ने किया रैली स्थल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान आईएएफ बीबीजे से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे।
12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा।
12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।
1:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
1:00 से एक 1:10 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 1:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे।
1:33 से 1:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
1:40 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
2:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
2:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
2:55 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
3:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे।
सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी
कल देहरादून के परेड ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली विजय संकल्प महारैली को सफल बनाने के लिए भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं की ओर से देहरादून के 54 चौराहों पर आज आमजन को निमंत्रण पत्र बांटे गए। घंटाघर चौक पर स्वयं प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, आईटी संयोजक अनुराग भाटिया, खजान दास, पार्षद संतोष नागपाल ,मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, श्रीमती पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।
निमंत्रण वितरण कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि ना सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता, बल्कि राज्य का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने आप को कनेक्ट करता है। प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की महारैली निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगी और हम आगामी चुनाव में 60 सीटों का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
इसी के साथ महापौर सुनील उनियाल गामा ने प्रेम नगर क्षेत्र में, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक विनोद चमोली, हरबंस कपूर, उमेश शर्मा काऊ ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य किया। निमंत्रण वितरण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वेलकम टू दून मोदी, अबकी बार 60 पार एवं घर घर मोदी घर घर भाजपा जैसे गगनचुंबी नारों के बीच आमजन को चाय वितरित की। साथ ही भाजपा ध्वज के रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े। राज्यसभा सांसद नरेश बंसलस, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।
सीएम ने किया परेड मैदान का निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 4 दिसम्बर 2021 को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने यहां तीसरी बार निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून एवं संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संसदीय कार्य श्री प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, आयुक्त गढ़वाल श्री सुशील कुमार, जिलाधिकारी श्री आर.राजेश कुमार, एस.एस.पी. श्री जन्मेजय खण्डूरी, भाजपा नेता श्री कुलदीप कुमार, श्री बलजीत सोनी आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस एवं एसपीजी के अधिकारीगण उपस्थिति थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।