देखें लाइव कार्यक्रमः पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे केदारनाथ धाम, 3400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष विमान से वह देहरादून पहुंचे और इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व अन्य गणमान्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथधाम के लिए उड़ान भरी। पीएम मोदी केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। ये छठा मौका है, जब पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)देखें पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 08:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में दर्शन के साथ ही उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन किए। सुबह करीब 09:25 बजे प्रधानमंत्री मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके बाद, प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए रवाना हो गए। जहां करीब 11:30 बजे वह बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




