वीडियो में देखें-आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज, नए वीएफएक्स में रावण संहार, फिल्म का बजट और प्रभास की फीस हैरानी भरी
लंबे समय के इंतजार के बाद मंगलवार, नौ मई 2023 को साउथ फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रामायण पर आधारित फिल्म में बाहबुली एक्टर प्रभास के साथ ही कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर पहले भी रिलीज किया गया था, लेकिन विवादों के चलते फिल्म के वीएफएक्स में काफी बदलाव किए गए हैं। कलाकारों के लुक में भी कई नई चीजें की गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रामायण बेस्ड है कहानी
हैदराबाद में ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्रैंड इवेंट हुआ, जिसमें पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। साथ ही फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई। इस कारण ट्रेलर, सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो गया था। लेकिन अब इसे ऑफिशियल तरीके से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। आदिपुरुष के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर बेस्ड है। इसमें प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लंकेश की खौफनाक झलक
भगवान राम का वनवास जाना, सीता से बिछड़ना, हनुमान जी का सीता की खोज करना और सबसे आखिरी में लंकेश की झलक खौफनाक देखने को मिली है। अगर VFX की बात करें तो काफी बदलाव हुआ है। कई सीन्स ऐसे हैं कि आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कुछ और चेंजेस किए गए हैं, जैसे सीता (कृति सेनन) की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है, सबके कपड़े भी पहले से काफी अलग हैं। ये बदलाव इसलिए हुए हैं, क्योंकि इससे पहले जब फिल्म का टीजर आया था, तब लोगों को इसका VFX घटिया क्वालिटी का लगा था। कई लोगों ने राम से लेकर सीता तक के कपड़ों पर भी आपत्ति जताई थी। अब सारे बदलाव करने के बाद फाइनली ट्रेलर जारी कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दिन होगी रिलीज
आदिपुरुष को 16 जून को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। आप जानते हैं इस सारी कवायद में फिल्म के प्रोड्यूसर्स की जेब काफी ढीली हो चुकी है। ऐसे में फिल्म समीक्षकों का कहना है कि यदि फिल्म ने करीब एक हजार करोड़ नहीं कमाए तो प्रोड्यूसर्स को की जेब को तगड़ा झटका लग सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदिपुरुष का बजट
इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस तरह फिल्म बहुत बड़े बजट की ओर बढ़ चुकी है। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर्स का काफी कुछ दांव पर लग गया है। फिल्म के वीएफएक्स पर बहुत काम हुआ है और इस वजह से फिल्म की लागत ज्यादा होने की बात कही जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रभास की फीस
अगर मीडिया रिपोर्टों की मानें तो बाहुबली प्रभास को आदिपुरुष के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा प्रभास के नाम हो गया है। फिल्म प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। इस तरह फिल्म काफी दारोमदार उन पर आ जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये कमाने होंगे। तभी इस फिल्म को सफल कहा जा सकेगा। हालांकि, इस फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए यह एक बड़ा आंकड़ा नजर आ रहा है। फिर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कामयाबी भी इसके डिजिटल राइट्स की कीमत तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।