देखें गढ़वाली फिल्म मेरी प्यारी बोई, शानदार इंटरटेनमेंट, मधुर संगीत, जोरदार डांस का समागम, छलक पड़ेंगे आंसू
आज से 18 वर्ष पूर्व गढ़वाली में एक फ़िल्म बनी थी "मेरी प्यारी बोई"। इस समाचार को पढ़ने के साथ ही आप फिल्म देखने का मजा ले सकते हो।

कलाकार
निवेदिता बौढियाल, प्रदीप ढुकलान, रचिता कुकरेती, पिंकी रावत, रतन सिंह रावत, राम प्रसाद सुंद्रियाल, चंद्रकांता मलासी, धीरज रावत, दर्शन केष्टवाल, रमेश डोबरियाल, सतीश सरगवान, देबू रावत, मुकेश शर्मा, विमला ढौंडियाल, वीरेद्र ध्यानी, जितेंद्र जोशी, गणेश रयाल, प. धर्मानंद मैठानी, बीना डिमरी, विरेंद्र राज, बसंती बिष्ट, हाकम सिंह पंवार, इंदु भट्ट, उषा कोटनाला, सुभाष, आकांक्षा।
नृत्य संयोजन-आकांक्षा, कांता प्रसाद, मुकेश शर्मा।
गायन-संतोष खेतवाल, विरेंद्र नेगी, अनुराधा निराला, प्रिया उनियाल, दीपा चौहान।
रूप सज्जा-अजय पंवार।
वस्त्र सज्जा-आसिम (मुन्ना)
लेखक-मुकेश धस्माना।
संकलन-राज सिंह, राज दीप, नवेंदू।
साउंड मिक्सिंग-वीएन शर्मा।
सह निर्देशक-रवि शेखर, रवि कुकरेती।
कार्यकारी निर्माता-मनीष पार्थसारथी।
सह निर्माता-चंद्रकांत धस्माना, अभिषेक जोशी।
छायांकन-बिमल विश्वास।
गीत एवं संवाद-जीत सिंह नेगी।
संगीत-संतोष खेतवाल।
निर्माता-जितेंद्र जोशी।
निर्देशक-मुकेश धस्माना, सुरेंद्र भंडारी।
सहयोग-सूर्यकांत धस्माना, अनु जोशी, अंकिता जोशी, अजय ब्रह्रात्मज, सुनील कुकरेती, गिरीश बंदुनी, महेंद्र दामले।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।