देखें मजेदार वीडियोः कभी नहीं देखी होगी ऐसी सिक्योरिटी चेकिंग, सामान की जगह निकल गया पूरा…
इन दिनों सोशल मीडिया का जमाना है। सुनी सुनाई बातें अब आंखों देखी होती जा रही है। लोग दूसरे देश की फोटो और वीडियो देखकर चटपटे किस्सों और कहानियों को अब आंखों से देख रहे हैं।

44 सेकंड का यह वीडियो आपकी सारी टेंशन्स को पल भर में खत्म कर सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति को किसी ऑफिस में एंटर करते हुए देखा जा सकता है। जहां उसे सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ता है। जैसे ही वो प्रवेश करता है सिक्योरिटी गार्ड उस शख्स को वापस भेजकर अपना सामान स्कैनर में रखने के लिए कहता है। इसके बाद आगे जो हुआ उसे देखकर आप सिर पकड़ कर बैठ जाओगे।
वह आदमी मशीन के कॉर्नर में जाता है। दूसरी तरफ सुरक्षा कर्मी उसके सामान का स्कैनर में आने का इंतजार कर रहे होते हैं। थोड़ी देर बाद जो नजर आता है, उसे देख कर आपका ठहाका लगाना तो तय है। सिक्योरिटी चेक के दौरान स्केनर में सामान के साथ-साथ यह शख्स खुद बैठकर आगे निकलता हुआ नज़र आ रहा है। जैसे ही यह शख्स बाहर निकलता है, उसे देखकर सिक्योरिटी गार्ड सदमे में आ जाता हैय़ अपने सिर पर दोनों हाथ रखे नजर आ रहे सिक्योरिटी गार्ड का एक्सप्रेशन देखने लायक है।
— Figen (@TheFigen) April 29, 2022
सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को ‘Figen’ के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर बहुत ही मजेदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि-मैं अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा हूं। वहीं दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि-लास्ट में सिक्योरिटी गार्ड का रिएक्शन कमाल का है। एक अन्य ने लिखा-अमेजिंग वीडियो।