देखें कमाल का वीडियो, नदी के बनने का दृश्य कर देगा आपको रोमांचित
इस धरती पर पहाड़ हैं, नदी हैं और जंगल हैं। कहीं हरियाली है, तो कहीं सूखे मैदान। कुदरत ने चारों ओर सुंदरता बिखेरी हुई है। अब नदियों की बात ही कर लो। हम अक्सर नदी में पानी के बहाव को देखते हैं, लेकिन शायद ही कभी ऐसा मौका देखने को मिलता हो, जब सूखी नदी में अचानक पानी आए तो अपने लिए रास्ता बनाता चले। ऐसे दृश्य से आप कल्पना कर सकते हो कि नदी कैसे बनती है। इसी तरह का भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने ट्विटर पर एक ऐसा ही रोमांचित कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कस्वां ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जंगल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप सूखी नदी में पानी आते हुए देख सकते हो। साथ ही ये पानी अपने लिए रास्ता खोजता हुआ आगे बढ़ता रहता है। आप देख सकते हैं कि कैसे जंगल में नदी का पानी ऊंची नीची जमीन पर अपनी राह बनाता हुआ गुजर रहा है और वहीं नदी अपना साम्राज्य कायम करती दिख रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Look who is waiting. On the way this herd of gaurs waiting curiously. pic.twitter.com/5NFaIsHhRB
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 4, 2023
परवीन कस्वां ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि कैसे नदी बनती है। जंगल नदी नदी की मां है, जिसकी गोद में नदी जन्म लेती है। वीडियो वाकई कमाल का है और इसे लगातार सराहा जा रहा है। इसे अभी तक करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।