देखें 13 हॉरर फिल्में, मिलेगा 95 हजार रुपये कमाने का मौका, कंपनी ने दी है ऑफर, पढ़िए नियम
यदि हॉरर फिल्म देखने के बाद आपको 95 हजार रुपये मिल जाएं तो इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है। एक अमेरिकी कंपनी अक्टूबर माह में 13 डरावनी फिल्में देखने वालों को 1300 अमेरिकी डॉलर यानी (95823.65 रुपये) देगी।

इस काम के जरिये कंपनी का मकसद ये ये पता लगाना है कि क्या फिल्म के बजट का दर्शकों पर खास असर पड़ता है या नहीं। कंपनी की रिलीज में कहा गया, आने वाले डरावने सीजन के सम्मान में FinanceBuzz में हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बड़े बजट वाली डरावनी फिल्में कम बजट वाली फिल्मों की तुलना में अधिक डरावनी होती हैं या नहीं। इसमें कहा गया कि आप 13 फिल्मों की लिस्ट के जरिये हमें ये पता लगाने में हमारी मदद करेंगे कि क्या किसी फिल्म का बजट आपके हार्ट बीट की रफ्तार को बढ़ाता या नहीं। इसके लिए फिटबिट के जरिए हार्ट बीट रिकॉर्ड की जाएगी।
देखना होगा इन फिल्मों को
इस काम के लिए चुने गए व्यक्ति को- सॉ, एमिटीविले हॉरर, ए क्वाइट प्लेस, ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2, कैंडीमैन, इंसिडियस, द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट, सिनिस्टर, गेट आउट, द पर्ज, हैलोवीन (2018), पैरानॉर्मल एक्टिविटी, एनाबेले फिल्मों को देखना होगा।
26 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
कंपनी की रिलीज में कहा गया है कि लोग कंपनी की वेबसाइट पर 26 सितंबर 2021 की मध्यरात्रि तक आवदेन कर सकते हैं। चुने गए उम्मीदवार का चयन एक अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा और ईमेल के जरिये उनसे संपर्क किया जाएगा। इसमें कहा गया कि चार अक्टूबर 2021 तक फिटबिट को भेजा जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार के पास 9 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक फिल्म देखने और असाइनमेंट को खत्म करने का समय होगा।
करना होगा ऐसा
इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और कंपनी को समझाना होगा कि आप इस मौके के लिए सबसे उपयुक्त क्यों हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 सितंबर है, और विजेता की घोषणा 1 अक्टूबर तक की जाएगी। संयुक्त राज्य का नागरिक होने के अलावा, इसके लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।