घर बनाने को चाहिए थे पैसे, पड़ोस के बच्चे का कर दिया अपहरण, मांगी फिरौती, पकड़े जाने के डर से कर दी हत्या

नया घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो पड़ौस में रहने वालों ने एक नौ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजनों से फिरौती मांगी गई। फिर पकड़े जाने के डर से बच्चे की हत्या कर शव को बोरे में छिपा दिया। महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे जिले में इस तरह का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नौ साल के मासूम बच्चे का अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, इबादत बुबेर (नौ वर्ष) रविवार की रात को मस्जिद से नमाज पढ़कर जैसे ही बाहर निकला, उसका गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को मकान बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए अपने ही इलाके में रहने वाले कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद बच्चे के पिता से 23 लाख रूपये की फिरौती की मांगी गई, लेकिन पकड़े जाने के डर से 9 साल के इबादत बुबेर की हत्या कर, उसके शव को घर के पीछे बोरे में छुपा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिर अपहरणकर्ता ने अपने मोबाइल फोन में एक और सिम कार्ड डाला और कॉल करने की कोशिश की। तभी उसकी लोकेशन पुलिस को पता चल गई। पुलिस ने उसी गांव में रहने वाले सलमान मौलवी नाम के युवक के घर की तलाशी ली। इस दौरान घर के पीछे बोरे में इबादत बुबेर का शव मिला। इस मामले में पुलिस ने सलमान, सफुयान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में घर वालों की भूमिका की जांच कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सलमान को मुख्य आरोपी बनाया गया है। ठाणे (ग्रामीण) के एसपी डी एस स्वामी ने बताया कि इस मामले में सारे आरोपी हमारी हिरासत में हैं और इस मामले की आगे की जांच हम कर रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।