इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन डे में विराट कोहरी का खेलना संदिग्ध, बताया जा रहा है चोट को कारण
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेलना संदिग्ध है।
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेलना संदिग्ध है। बताया जा रहा है कि खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी। अब भारत के पूर्व कप्तान का मंगलवार 12 जुलाई को ओवल पर पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है। कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है। ताकि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध रहें। तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई और तीसरा मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाना है।बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा कि विराट को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह बल्लेबाजी के दौरान लगी या क्षेत्ररक्षण के दौरान। वह संभवत: पहला मैच नहीं खेलेगा। पता चला है कि कोहली टीम बस में नॉटिंघम से लंदन नहीं आये हैं। इसके पीछे मेडिकल चेक अप एक वजह हो सकती है। सोमवार 11 जुलाई को सिर्फ वनडे टीम के लिये चुने गए खिलाड़ियों शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।





