आइपीएल के बाद विराट कोहली छोड़ देंगे आरसीबी की कप्तानी, जब तक खेलेंगे बने रहेंगे टीम से
कुछ दिन पहले ही इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व के बाद इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने वाले विराट कोहली ने एक और धमाका कर दिया। विराट ने अब आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया।

रविवार को विराट ने कहा कि बेंगलोर के शानदार प्रशंसक और सालो के आरसीबी के समर्थकों के लिए मुझे एक घोषणा करनी थी। आज शाम को मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी। जारी आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले मैं हर शख्स को यह बता दूं कि यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल होने जा रहा है। मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी और यह बात पिछले काफी समय से मेरे जहन में चल रही थी। मैंने अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए हाल ही में भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा की थी। पिछले कई सालों से वर्कलोड बहुत ही ज्यादा रहा है।
विराट बोले कि मुझे अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए खुद को तरोताजा रखने की जरूरत है। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि मुझे आगे कैसे बढ़ना है। मैं यह भी समझ रहा हूं कि आरसीबी बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रही है। अगले साल बड़ी नीलामी होने जा रही है। मैंने मैनेजमेंट को बताया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम में होने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह मेरी पहले दिन से प्रतिबद्धता रही है और अपना आखिरी मैच खेलने तक मैं आरसीबी से ही जुड़े रहना चाहता हूं।
आरसीबी कप्तान बोले कि पिछले नौ साल के भीतर यह खुशी, हताशा , खुशी और दुख के पलों से भरी एक शानदार यात्रा रही है। मैं अपने समर्थन और मेरे भीतर दिखाए गए भरोसे के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि मैं आईपीएल में अपना आखिरी मैच आरसीबी के लिए ही खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।