टी-20 विश्व कप के बाद विराट कोहली छोड़ देंगे वनडे और टी-20 की कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम में अब बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। यह बदलाव वनडे और टी-20 की कप्तानी को लेकर होने की संभावना है। इसे लेकर बीसीसीआइ इस पर चिंतन मनन करना शुरू कर दिया है।

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बाद से विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में कप्तान की भूमिका निभाई है। वहीं कप्तान कोहली हर फॉर्मेट में टीम को विराट जीत दिलाने में सफल भी साबित हुए हैं। मगर अब 34 वर्षीय रोहित शर्मा के साथ वह अब अपनी जिम्मेदारियों को बांटने की चर्चा जोरो पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड टी-20 के बाद कप्तान को लेकर बदलाव संभव है।
ऐसे मौके पर विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की खबर आ रही है, जब भारत को टी-20 विश्वकप की तैयारी तेज करनी है। कुछ ही दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। वहीं, भारतीय क्रिकेट का नया सच यही है कि नियमित कप्तान विराट ने टी 20 विश्व कप के बाद वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। कोहली सही समय पर खुद ही इस बारे में ऐलान करेंगे। सूत्रों के हवाले से यह साफ हो चला है कि विराट इस बात के लिए राजी हो गए हैं और उन्होंने काफी दिन पहले से ही इसका मन बना लिया था।
अन्य कई रिपोर्टों में भी इस बात का जिक्र किया गया है। हालांकि, पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कुछ महीने पहले भारत में खेली गयी सीरीज के दौरान भी इस बात के संकेत देखने को मिले थे, जब रोहित कप्तानी कर रहे थे और कोहली खुद फील्डिंग करने बाउंड्री पर चले गए थे। तब भी ऐसे कयासों को बल मिला था। जब विराट का प्रदर्शन डांवाडोल हुआ, रहाणे ने अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज जितायी और रोहित ने बेहतर किया। तब भी पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया के एक वर्ग ने इस डिबेट को जन्म दिया कि अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान चुनने का समय आ गया है।
पिछले कुछ महीनों में जब-जब कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आयी और जब-जब रोहित का बल्ला बोला, तब-तब सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि रोहित को सफेद गेंद संस्करण में कप्तानी सौंप देनी चाहिए। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बतौर कप्तान विराट का लगातार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम होना, रोहित के खाते में आईपीएल के पांच खिताब जमा होना और उनके फैसलों की शानदार परिपक्वता रही है। कोहली के निर्णय की जो वजह सामने आयी है, वह अलग ही है।
सूत्रों के मुताबिक विराट ने काफी पहले ही इस बारे में रोहित और टीम मैनेजमेंट को खुलकर बता दिया कि वह अपना पूरा ध्यान अपनी बैटिंग और विश्व कप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रुतबे को बरकरार रखने पर लगाना चाहते हैं। हालिया समय में विराट ने खुद महसूस किया कि तीनों फॉर्मेटों में बोझ के कारण उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है और अब वह इस असर को मिटाकर पहले जैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं।
सूत्रों के अनुसार इस फैसले को लेकर विराट कोहली विश्व कप के बाद खुद ही सही समय पर ऐलान करेंगे। वहीं, बीसीसीआइ भी काफी समय से महसूस कर रहा था कि कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है और अब समय आ गया है कि कोहली की कप्तानी के बोझ का बंटवारा किया जाए। सूत्र के अनुसार खुद विराट ने ही सबसे पहले यह महसूस किया कि बोझ का असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है और इससे नुकसान हो रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।