विराट कोहली ने किया साफ, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे टीम में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध
सारे कयासों पर विराम लगाते हुए क्रिकेटर विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हमेशा से उपलब्ध थे।
उन्होंने कहा कि – मैं हमेशा वनडे मैच खेलने के लिए उत्सुक था। कोहली ने वनडे की कप्तानी को लेकर भी बात की और कहा कि टेस्ट टीम के चयन से 1.5 घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था और मुझे 5 चयनकर्ताओं ने कहा था कि मैं वनडे टीम टीम की कप्तानी करूंगा।
कोहली ने बताया कि वो अपने दायित्वों के प्रति ईमानदार रहे हैं, मैंने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी के बारे में मुझे लगता है कि जब आपने लंबे समय तक कुछ अच्छा किया है, तो आप जानते हैं कि आपको क्या करने की जरूरत है। कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अनबन वाली खबरों को बकवास बताया है। अपने बयान में कोहली ने कहा कि हमारे बीच ऐसा कभी नही था। कोहली ने कहा कि मैं इस पर सफाई देने से थक गया हूं। हमारे बीच ऐसा कभी कभी नहीं रहा है। कोहली ने कहा कि मेरा हमेशा से टीम को लेकर आगे बढ़ा हूं और हमेशा ऐसा करता रहूंगा। मेरा कोई भी एक्शन टीम को नीचे गिराने के लिए नहीं होगा।
सोमवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की थी कि रोहित शर्मा मुंबई में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल भारत की टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे। सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में करीब एक महीने का समय लगेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में शुरू हो रही है। दूसरा वनडे 21 जनवरी को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को पहले टेस्ट से होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित वनडे सीरीज के समय तक ठीक हो जाने चाहिए और टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ जाएंगे। रोहित को अब वनडे फॉर्मेट में अब फुल टाइम कमान मिल चुकी है। हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। वहीं, ये खबर भी चलने लगी कि विराट कोहली वन डे सीरीज से नाम वापस ले रहे हैं। इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना भी की थी। सभी का कहना था कि व्यक्ति से बड़ा देश है।
इस बीच अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इस पूरे विवाद पर बयान सामने आया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोत्तम है.किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। ये उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वो पर जानकारी दें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।