Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 23, 2024

कांग्रेस नेता की राष्ट्रपत्नी वाली टिप्पणी पर जोरदार हंगामा, राज्यसभा में विपक्ष के 3 और सांसद निलंबित

1 min read
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'अपमान' करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उन्हें 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने के बाद माफी की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘अपमान’ करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उन्हें ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने के बाद माफी की मांग की है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भी कुछ सांसदों को संसद परिसर में तख्तियों के साथ टिप्पणी का विरोध करते हुए देखा गया। सीतारमण ने इसे ‘लिंगभेदी अपमान’ करार दिया। लोकसभा में सत्ता पक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं, अधीर रंजन इस बात के लिए माफी मांग चुके हैं। असल में उन्होंने अपने संबोधन में तीन बार राष्ट्रपति बोला था। इसमें एक बार उनके मुंह से राष्ट्रपत्नी निकल गया। इसी को लेकर बीजेपी ने मुद्दा बनाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था। राष्ट्रपति के बारे में की गई अपनी उक्त टिप्पणी पर सफाई देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्मान पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस पार्टी गरीब परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बने इसे पचा नहीं पा रही। उस नेता को सरकार ने टोकते हुए कहा कि आप देश की राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं। तब भी अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू का अपमान वापस नहीं लिया। आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी, दलित विरोधी कांग्रेस ने सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्स का अपमान किया है। सदन में कांग्रेस की मुखिया मौजूद हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी। सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

केंद्रीय मंत्री ने सदन में कहा कि कांग्रेस देश से माफी मांगे। इस देश की गरीबों से माफी मांगे। जिस औरत ने पंचायत से लेकर संसद तक इस देश की सेवा की। आपके पुरुष नेता उनका अपमान कर रहे हैं. माफी मांगिए सोनिया गाधी। हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा कि यह केवल जुबान फिसलने की वजह से हुआ है, जिसे भाजपा एक तिल से पहाड़ बना रही है। उन्होंने भाजपा पर महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी आदि पर अहम चर्चाओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाया। चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए भी इस पर सफाई पेश की है। वहीं, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सोनिया ने स्मृति से कहा मुझसे बात मत कीजिए
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर लोकसभा में हुए ज़ोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में दूसरी तरफ मौजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमा देवी के पास जाकर यह बता रही थीं कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं, तभी वहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंच गईं, और नारेबाजी होने लगी। सूत्रों के अनुसार, तब सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा-मुझसे बात मत कीजिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद BJP सांसद-सोनिया गांधी इस्तीफा दो, के नारे लगा रहे थे। उस वक्त सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं, लेकिन नारेबाज़ी के बीच सोनिया लौटकर BJP सांसद रमादेवी के पास गईं और बताया कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है। इसी दौरान, जब सोनिया बात कर रही थीं, तब उनके साथ रवनीत सिंह बिट्टू और गौरव गोगोई थे। सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने रमा देवी से पूछा कि मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है। तभी स्मृति इरानी वहां आईं और कहा कि Maam, May I help You। आपका नाम मैंने लिया था। तब सोनिया गांधी ने उनसे कहा कि Don’t talk to me. (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उधर, संसद का मॉनसून सत्र हंगामे के बीच जारी है। आज राज्यसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। अब तक राज्यसभा में 23 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इन तीन सांसदों में सुशील कुमार गुप्ता (AAP), संदीप पाठक और अजीत कुमार हैं। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के कुल 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं, कांग्रेस के चार सांसद लोकसभा से निलंबित किए गए हैं। इस निलंबन को लेकर सांसद 50 घंटे का धरना भी दे रहे हैं, जिसके तहत पांच सांसदों ने गर्मी और मच्छरों के बीच संसद परिसर में भी रात गुजारी। ये धरना आज भी जारी है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *