Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

ग्रामीण कर रहे थे मंदिर की सफाई, झाड़ियों में मिले पनचक्की के अवशेष, रखा जाएगा मंदिर के संग्राहलय में

मंदिर समिति की टीम मंदिर के सामने मन्दाल नदी के दूसरे तट के किनारे की सफाई कर रही थी तो ग्राम बराई की सरहद पर झाड़ियों में उन्हें पनचक्की के अवशेष मिले।

उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल क्षेत्र में टांडा सेरा जुकणियां में नवनिर्मित टांडा महादेव के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में ग्रामीण जुटे हैं। इस दौरान मंदिर समिति की टीम मंदिर के सामने मन्दाल नदी के दूसरे तट के किनारे की सफाई कर रही थी तो ग्राम बराई की सरहद पर झाड़ियों में उन्हें पनचक्की के अवशेष मिले। आज से लगभग सौ साल पहले ग्राम बराई के ग्रामीणों ने नदी तट पर पनचक्की (घराट) का निर्माण किया था। जो आधुनिकता की भेंट चढ़ गया था और पहले खंडहर में तब्दील हुआ फिर मलबे के ढेर में बदल गया। बताया जा रहा है कि घराट के सारे पुर्जे सही सलामत हैं।
बराई सारी में नहर के किनारे मन्दालघाटी से लगे का गेंहूं पिसाई का साधन प्राचीन भारतीय संस्कृति का संसाधन रहा है। लोगों के देखते-देखते सन 1980 के दशक तक यह “घट” बहुत ही अच्छी तरह से सही सलामत कार्य रहे थे। उस जमाने में डीजल या बिजली से चलने वाली गेंहूं पीसने की मशीनें नहीं हुआ करतीं थीं। मन्दाल नदी पर ही अनेको “घट” हुआ करते थे। ये घट जामरी, बगेड़ा, बराई, धामधार सहित कई स्थानों पर थे। इन घट से इस पास के गांव ल्वींठा, गिंठाणा, झुंडै सारी, जुकणिया, बगेडा, बसड़ा गुजरी, तिमलसैंण, बरई, चांदपुर आदि गांव के ग्रामीण गेहूं या अन्य अनाज की पिसाई करते थे।

फोटोः ऐसे पीसा जाता था घराट में गेहूं
आज आधुनिकता की चकाचौंध में घराट का अस्तित्व लगभग समाप्त होता जा रहा है। पहले नदियों के पानी से ये घराट चलते थे और अनाज की पिसाई का सबसे सुलभ संसाधन ये ही थे। सामाजिक कार्यकर्ता सयन सिंह रावत निवासी ग्राम बराई ने बताया कि झाड़ियों में मिले घराट के अवशेष को टाण्डा महादेव मन्दिर समिति को सौंप दिया जाएगा। साथ ही इन्हें टाण्डा महादेव मंदिर के संग्रहालय में पूर्वजों की विरासत के रूप में संजो कर रखा जाएगा।
समिति के धीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इतना भारी-भरकम बहुत ही खूबसूरती से तराशा हुआ यह विशाल वृत्ताकार पत्थर कहां से तैयार किया गया होगा। वो भी ऐसे समय जब किसी वाहन की आवाजाही के लिए सड़क तक नहीं थी। इससे पता चलता है कि पुरानी पीढ़ियों का दैनिक जीवन कितना कठिन रहा होगा। हिमालयन ग्रामीण इतिहास संस्कृति, सभ्यता और परम्परा परिषद् के इतिहासकार और शोधकर्ता डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी का कहना है कि इस तरह की कई प्राचीन भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर उत्तराखंड में बिखरी पड़ी हैं। इन पर शोध कार्य करने की आवश्यकता है।

फोटोः बाहर से ऐसे दिखते थे घराट
उन्होंने कहा कि ऐसे ही गोरखा आक्रमण के समय की पत्थरों पर अंकित भित्ति चित्र, पैरों के निशान, तैड़िया के पालपुर, खत्ता मन्नोरीगांव, द्यूंऴ्यूरौल, जन्दरगड्डी की मृण्मूर्तियां, छोटी छोटी मूर्तियां, शिव-पार्वती, भूमिया पत्थर, पूजा, झर्त गांव में दबी लोदी रिखोला कोठी की दीवारें, थोकदार प्रथाकालीन बड़े भवनों के खण्डहर, दुमंजिली गौशालाएं, पुराने घरों की नक्काशी आदि पर वर्तमान में शोध की जरूरत है। ऐसी ही सांस्कृतिक परम्पराओं, त्योहार, विलुप्त होती प्रथाओं पर अध्ययन हो तो आगन्तुक पीढ़ियों के लिये दिशानिर्देशन होगा।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page