Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 8, 2024

बारिश में विजयपाल निकले विजय की जंग में, बजे ढोल दमऊ, बोले- अभी तक आपने दिया साथ, इस बार याद रखना हाथ

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार तेज होते ही प्रत्याशी जनता को मनाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पिछली बातें याद दिला रहे हैं। साथ ही अपनी नीतियों से अवगत करा रहे हैं।

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार तेज होते ही प्रत्याशी जनता को मनाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पिछली बातें याद दिला रहे हैं। साथ ही अपनी नीतियों से अवगत करा रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण इस बार भी विजय हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बारिश के दौरान भी वह दूर दराज के गावों में जा रहे हैं। लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

बारिश के दौरान भी विजयपाल हाथ में छाता लेकर जनसंपर्क को निकले। इस दौरान समर्थकों में भी उत्साह देखा गया। साथ ही ढोल और दमऊ के जरिए चुनावी रणभूमि में विजय का उद्घोष किया गया। साथ ही लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। ऐसे में मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप अपने इस बेटे और भाई को अपना भरपूर समर्थन दोगे। बारिश में उनकी नुक्कड़ मीटिंगों में लोक भी छाता लेकर नजर आए।

गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने बाड़ाहाट क्षेत्र के हीना व उत्तरों गांव में जाकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके विकास को फिर से गति देने में सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने ग्राम देवता का आशीर्वाद गृहण कर जीत का आशीर्वाद लिया।
कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि उक्त गांवों में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों का भरपूर समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी के साथ दिखा। दोनों गांवों में लोगों ने उनके समर्थन में पार्टी की सदस्यता गृहण कर जीत का उद्घोष किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि बाड़ाहाट क्षेत्र उनका अपना घर है। उनके गांव बसूँगा से इस क्षेत्र का हर रिश्ता है। मेरे हर अच्छे बुरे वक्त में इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप अपने इस बेटे और भाई को अपना भरपूर समर्थन देकर भारी मतों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाओगे।

उन्होंने कहा कि जब-जब जिस रूप में भी मुझे आप सबकी सेवा करने का मौका मिला मैने अपने सामर्थ्य से हर मुमकिन कार्य करने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी आप सबके आशीर्वाद से बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर इस क्षेत्र सहित पूरी विधानसभा की दिशा ओर दशा बदलने का काम करूंगा। उन्होंने 14 फरवरी 2022 को होने वाले चुनाव में हाथ के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी
आज गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में बरसाली से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत (बिंदु) बिष्ट के नेतृत्व में भराणगांव से 30 परिवारों के सदस्यों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेश शाह, धनवीर लाल, मनोज लाल, प्रकाश लाल, सतवीर लाल, अतर लाल, अजबीन, कवीर लाल, मनवीर शाह, मुकेश लाल, सालेंद्र शाह, मिठन शाह, नरेश लाल, काहरी लाल, दीपेंद्र शाह, संतोष लाल, प्रेमलाल, विनोद लाल, जावर लाल, सोहन लाल, प्रकाश शाह, सत्य लाल, गौरव लाल, बर्फियालाल, रोशन शाह, मनवीर लाल आदि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा माँ गंगा के पुजारी मुखवा गांव से तीर्थ पुरोहित रावल मुकेश सेमवाल भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए। इसी क्रम में नाल्डकठूड़ क्षेत्र के स्याबा गांव से जसपाल राणा, उपेंद्र सिंह, मनोज राणा, राजेश राणा एवं शीशपाल बिष्ट, प्रदीप पंवार, नंदी लाल, मानपुर से अमन नौटियाल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा मट्टी गाजणा से पूर्व प्रधान प्रद्युम्न प्रसाद भट, ढुंगालगांव धनारी से रविन्द्र मटुड़ा, गजोली केलसू से गोपाल खंडूड़ी भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उनके समर्थन में कांग्रेस परिवार में सबका स्वागत कर कहा कि जिस विश्वास से आप सब मुझसे जुड़ रहे है उस पर खरा उतरने को हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।

दावा जबरदस्त समर्थन का
दावा किया गया है कि गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के पक्ष में जबर्दस्त माहौल बना हुआ है। स्थानीय देव कण्डार देवता की भूमि के संग्राली गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों ने भारी बारिश के बीच उनका स्वागत कर कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।

भाजपा पर ओछी हरकत का आरोप
कांग्रेस ने बीजेपी पर ओछी हरकत का आरोप लगाया। कहा कि लोकतंत्र में मत देने का अपना अधिकार है, लेकिन ऐसी भी क्या जबरदस्ती है कि सड़क मार्ग पर चल रहे लोगों को पकड़कर माल डाल कर ये दर्शाया जा रहा है कि इन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। इस संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है। धराली की ग्राम प्रधान प्रभा देवी के मुताबिक वह गाड़ी से उतरकर पैदल बाजार जा रही थी कि भटवाड़ी रोड़ पर भाजपा कार्यालय के समीप कुछ भाजपाइयों ने इन्हें जबर्दस्ती माला पहनाई। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में हैं, किसी दूसरे दल में शामिल होने का खंडन करती हैं।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page