ग्राफिक एरा में हर्षोल्लास से मनाई गई विजयादशमी, जलाया 30 फुट का रावण

देहरादून में ग्राफिक एरा में विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर 30 फुट के रावण को जला कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओ के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशहरे के पावन अवसर पर ग्राफिक एरा के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने मिलकर रावण का पुतला तैयार किया था। होलो पाइप और हार्ड पेपर का इस्तेमाल करके पुतले को दस सिर और चार हाथों का आकार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रावण दहन होते ही छात्र छात्राएं जय श्री राम के नारे लगाते व एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर दशहरे की शाम को और भी यादगार बना दिया। इस मौके पर प्रो चांसलर प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. एमपी सिंह शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।