आप प्रदेश प्रभारी की कुमाऊं में विजय शंखनाद यात्रा, कर्नल कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा गढ़वाल में
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में गतिविधियां तेज हैं। अब पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कुमाऊं क्षेत्र में चार दिवसीय विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आंनद ने बताया कि दिनेश मोहनिया का यह दौरा कुमाऊं की चार विधानसभाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण और अहम रहेगा। उन्होंने बताया कि आप प्रभारी दिनेश मोहनिया 25 नवंबर को गंगोलीहाट पहुंचेंगे, 26 नवंबर को पिथौरागढ, 27 नवंबर को लोहाघाट में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे। 28 नवंबर को वह चंपावत पहुंचेंगे ।
इस दौरान वह सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।साथ ही सभी चारों विधानसभाओं में समीक्षा बैठक भी करेंगे । इसके अलावा घर घर पार्टी के प्रचार प्रसार की नीतियों पर भी अहम चर्चा करेंगे। इसके साथ ही आप पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा का चौथा चरण भी 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। आप की रोजगार गारंटी यात्रा कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में पर प्रदेश में आयोजित हो रही है। चौथे चरण में रोजगार गारंटी यात्रा गढवाल की 7 विधानसभाओं में चलेगी। कर्नल कोठियाल इसमें शामिल होंगे। 28 नवंबर से ये यात्रा 4 दिसंबर तक चलेगी।
उन्होंने बाया कि यह यात्रा 28 नवंबर को बदरीनाथ विधानसभा, 29 नवंबर को थराली, 30 नवंबर को कर्णप्रयाग, एक दिसंबर को रुद्रप्रयाग, दो दिसंबर को केदारनाथ, तीन दिसंबर को श्रीनगर, चार दिसंबर को देवप्रयाग में यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार यात्रा को पूरे प्रदेश में लोगों का अपार समर्थन मिला है। और एक बार फिर से गढ़वाल की 7 विधानसभाओं में निकलने वाली इस यात्रा से जहां लोगों में खासा उत्साह है, वहीं युवाओं में भी इस रोजगार गारंटी यात्रा से उम्मीद की नई किरण जगेगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।