विजिलेंस की टीम ने आबकारी निरीक्षक को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हरिद्वार जिले में आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उक्त निरीक्षक शराब की दुकानों में चेकिंग के नाम पर क्लिन चिट न देने को लेकर धमका रहा था।
उन्होंने बताया कि साऊथ सिविल लाईन, थाना कोतवाली रूड़की निवासी मोहन सिंह रावत ने 30 जून को आबकारी निरीक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। इसमें बताया कि उसकी फर्म रावत एसोसिऐट के नाम से वर्ष 2018 में पंजीकृत हुई है। वह इस फर्म के माध्यम से शराब की दुकाने वर्ष 2018-19 से चलाते आ रहे हैं। वर्ष 2021-22-23 के लिये दो दुकानें डबल फाटक अनुलक्ष्मी देवी व अमानतगढ़ में अनु, गुलशेर को देशी शराब की दुकाने आवंटित
हुई हैं।
उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिह पंवार समय-समय पर उनकी दुकानों की चेकिंग के लिए पहुंचते हैं। 28 जून 2021 को आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार ने मोहन सिंह रावत के मोबाइल में फोन करके अपने कार्यालय में बुलाया। जब वह आबकारी निरीक्षक के कार्यालय में गए तो उक्त निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान शराब की दुकानों की क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग की। साथ ही धमकी दी गई कि यदि राशि नहीं दी तो फर्जी कमी दर्शाकर फंसा देंगे। इस एवज में 50 हजार की मांग की गई।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने कोरोनाकाल का हवाला देते हुए 50 हजार रूपये देने में असमर्थता व्यक्त की। इस पर अगले दिन 29 जून को आबकारी निरीक्षक ने फोन कर अपने कार्यालय में बुलाया और 50 हजार रूपये की मांग की। काफी विनती करने पर वह 35000 रुपये पर माना। इस पर विजिलेंस टीम ने आज आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम देने आबकारी निरीक्षक के कार्यालय के निकट पहुंचा तो उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी मानवेन्द्र सिंह पंवार पुत्र सुरेन्द्र सिंह पंवार मूल रूप से ग्राम मंगान तहसील चिन्यालीसौड़, जिला उत्तरकाशी निवासी है। वह वर्तमान में ऋषि विहार एफ-ब्लॉक, देहरादून में रहता है। उसकी तैनाती आबकारी निरीक्षक रूड़की हरिद्वार में है। दोपहर करीब ढाई बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया।