आबकारी निरीक्षक को तीस हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में विजिलेंस ने लगातार दूसरे दिन रिश्वत के मामले में एक को गिरफ्तार किया है। अबकी बार आबकारी निरीक्षक को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। एक दिन पूर्व राजस्व निरीक्षक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विजिलेंस उत्तराखंड ने आज चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को 30000 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामला शराब की दुकान का है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी चमोली जिले के गैरसैण में अंग्रेजी शराब की दुकान है। इस दुकान की सब दुकान बोईताल उसके पार्टनर की ओर से चलायी जा रही है। जिसका नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पासन होने का भय आबकारी निरीक्षक की ओर से दिखाया जा रहा है। साथ ही इसकी एवज में तीस हजार रुपये की रकम मांगी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शिकायत पर विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत शिकायतकर्ता ने आबकारी निरीक्षक को रिश्वत की राशि देने के लिए आज छह अक्टूबर को क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचा। कर्णप्रयाग क्षेत्र के शक्तिनगर में जैसे ही शिकायतकर्ता ने आबकारी निरीक्षक को तीस हजार की रिश्वत दी, तो उसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम की ओर से उसके आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर आरोपी की चल व अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से देने की घोषणा की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।