हरिद्वार में विजिलेंस ने चकबंदी लेखपाल को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
हरिद्वार जिले में विजिलेंस की टीम ने चकबंदी लेखपाल को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठापन से शिकायत की थी कि उनकी माताजी के नाम खानपुर स्थित कृषि भूमि को आबादी में परिवर्तित करने के लिए चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह रिश्वत की माँग कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शिकायत पर विजलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। जब बसेड़ी खादर लक्सस स्थित चकबंदी कार्यालय में शिकायतकर्ता लेखपाल को रिश्वर के रूप में ढाई हजार रुपये देने लगा तो विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम की ओर से आरोपी के आवास की तलाशी के साथ ही अन्य स्थानों पर उसकी चल व अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।