Video: यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने भारतीय छात्रों की डंडे से की पिटाई, वीडियो भेजकर सरकार से लगा रहे गुहार
हजारों छात्र हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड के बॉर्डर पर घर वापसी की कोशिशें कर रहे हैं। इसी बीच बेहद ही हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है। यूक्रेन की सीमा के पास कुछ भारतीय छात्राओं के साथ यूक्रेन के सुरक्षाबलों ने मारपीट की है। पुलिस द्वारा डंडों से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में सैनिक सड़क पर बैठी छात्राओं से बदसलूकी कर रहे हैं। वीडियो में लड़कियों के चीखने की आवाज आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक सैनिक जबरदस्ती भारतीय छात्रा के बाल पकड़कर उसे खींच रहा है।
ये वीडियो सड़क की दूसरी ओर खड़े एक भारतीय स्टूडेंट ने शेयर किया है। इसमें वो कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि सैनिक लड़कियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। कुछ जगहों पर छात्रों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
My heart goes out to the Indian students suffering such violence and their family watching these videos. No parent should go through this.
GOI must urgently share the detailed evacuation plan with those stranded as well as their families.
We can’t abandon our own people. pic.twitter.com/MVzOPWIm8D
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 28, 2022
पहले यूक्रेन से लौटी तमिलनाडु की एक छात्रा ने रविवार को बताया कि भारतीय छात्रों को रोमानिया की सीमा पर पहुंचने के लिए पांच से आठ किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करना पड़ा। छात्रों की पिटाई का वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि-इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विट किया कि-यूक्रेन में भारतीय छात्रों पर जुल्म ढहाया जा रहा है। एक छात्रा के वायरल वीडियो से खुली पोल। क्या भारत के प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी भाषण में हमारे छात्रों के साथ जारी इस बर्बरता का जिक्र किया? अगर ये वीडियो सच है, तो भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए।
गुरुवार को बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद से रूस कई यूक्रेनी शहरों पर क्रूज मिसाइलों की बारिश कर रहा है। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में रविवार को सड़क पर लड़ाई हुई। इस दौरान यूक्रेनी सेना, जो कि पहले बचाव में नाकामयाब रही थी, रूसी सैनिकों से शहर का नियंत्रण वापस लेने में कामयाब रही। हालांकि राजधानी कीव में सख्त युद्धकालीन कर्फ्यू है, लेकिन शहर में बीच-बीच में गोलियों और विस्फोटों की आवाज़ें जारी हैं। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक मारे गए हैं। इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने युद्ध में कितने सैनिक मारे गए, यह जानकारी नहीं दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।