Video: दमदार एक्शन और रोंगटे खड़े करने वाला आरआरआर का ट्रेलर जारी, रिलीज से पहले तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड
एसएस राजामौली की मोस्टअवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट दमदार रोल के साथ नजर आए हैं।

पिछले काफी समय से दर्शक जिस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे अब वो इंतजार खत्म हो गया है। एसएस राजामौली की बाहुबली फिल्म RRR के तीन मिनट 15 सैकंड के इस ट्रेलर में राम चरन और एनटीआर जूनियर का एक्शन देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह फिल्म इमोशनल होने के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी। साथ ही इसे जिस पैमाने पर बनाया गया है, वह इतना विशाल है कि निर्माता चाहते हैं कि दर्शक थिएटर में इन विसुअल्स का आनंद लें। ‘आरआरआर’ 2022 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसका सभी की बेसब्री से इंतजार है। कल वर्ल्ड सिनेमा के इतिहास में पहली बार, सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर – पीवीआर ने अपनी ब्रांड आइडेंटिटी और लोगो को फिल्म के नाम ‘आरआरआर’ में बदलने का फैसला किया था, जिसे अब ‘पीवीआरआरआर’ के नाम से जाना जाएगा।
भारत की यह सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म होने वाली हैं। क्योंकि इसमें राम चरण और एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। इस फिल्म कि प्लानिंग खुद एसएस राजामौली ने की है, जो रिकॉर्ड तोड़ने वाली बाहुबली सीरीज के मास्टरमाइंड भी थे। इसी के साथ पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं। ‘आरआरआर’ 7 जनवरी, 2022 को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
फिल्म ने किया 900 करोड़ का बिजनेस
राजामौली की इस फिल्म ‘आरआरआर’ फिल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके है। वहीं नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदे हैं। उन्होंने नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी खरीदे हैं। इस डील के बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 890 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि ‘आरआरआर’, बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।