Recent Posts

Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 11, 2025

Video: आरआरआर ने मचाया धमाल, फैंस का मचता रहा शोर, फैन्स दहाड़े, एक्शन से भरपूर देश प्रेम की कहानी

लंबे समय से चर्चा में रही एसएस राजमोली की फिल्म आरआरआर आखिरकार आज रिलीज हो गई है और फिल्म की रिलीज के साथ ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

लंबे समय से चर्चा में रही एसएस राजमोली की फिल्म आरआरआर आखिरकार आज रिलीज हो गई है और फिल्म की रिलीज के साथ ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ सिनेमा के फैन्स अपने चहेते सितारों की इस फिल्म को सेलिब्रेट करते नजर आए। इस फिल्म के फर्स्ट शो को देखने के लिए लोग सुबह-सुबह सिनेमाघरों में पहुंचे। अपने फैन्स के साथ इस फिल्म को देखने के लिए फिल्म के लीड ऐक्टर राम चरण भी पहुंचे। अंग्रेजों के खिलाफ छिड़ी जंग में दक्षिण को दो रण बांकुरों की कहानी है ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी फिल्म ‘आरआरआर’। इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिला। वहीं, अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ लड़ी गई इस लड़ाई के बीच यह फिल्म कई गंभीर मौकों पर भी दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास करती नजर आई।
यह कहना गलत नहीं होगा की एनटीआर जूनियर दर्शकों की उम्मीदों से भी अधिक उन्हें पसंद आ रहे है। इनकी परफॉरमेंस आज से सभी सिनेमाघरों में अपनी दहाड़ लगा रही है। इतना ही नहीं बल्कि आरआरआर में अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जित लेने वाले अभिनेता एनटीआर जूनियर के प्रशंसक शहरों की सड़कों और सिनेमाघरों में उत्साह का माहौल बनाए हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

‘मैन ऑफ मासेस’ के रूप में सम्मानित, एनटीआर जूनियर ने तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सभी जगह धमाल मचा दिया है। उनके प्रशंसकों द्वारा सिनेमाघरों के बाहर एक विशाल जुलूस निकालते हुए देखा गया, जहां लोग रंगों, पोस्टरों और झंडों के बीच कोमाराम भीम (तारक द्वारा अभिनीत किरदार) के जयकारे लगा रहे थे। एनटीआर जूनियर की पहली पैन इंडिया ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर के रूप में इतिहास रच दिया है।
आरआरआर में जब पहली बार एनटीआर जूनियर की एंट्री होती है उसे देखते हुए सिनेमाघरों में प्रशंसकों ने सफेद स्ट्रीमर की बारिश की। एक और दृश्य जिसमें एनटीआर एक बाघ के सामने गर्जते हैं उसे देखते ही फैंस भी गर्जना करने लगे। दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म में उनकी भूमिका के मुख्य अंश अपलोड कर रहे हैं और इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही शानदार होने वाला है।
आलिया भट्ट , अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने सुबह-सुबह राम चरण भी पहुंचे और उन्हें अपने बीच देखकर फैन्स का उत्साह भी खूब नजर आया। लोगों मे उनका जमकर स्वागत किया और राम चरण ने अपने फैन्स से इस मौके पर मुलाकात की जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
सिनेमाघरों के अंदर की झलकियां भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को स्क्रीन पर देख फैन्स बेकाबू नजर आ रही है। दर्शकों की भीड़ अपनी सीट से खड़ी होकर ऐक्टर्स के सीन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
बता दें कि करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा रही है। पिछले दिनों ट्विटर पर आंध्र प्रदेश के कुछ सिनेमाघरों के अंदर की झलकियां नजर आईं, जहां कांटों के तार से बैरिकेट और कीलें बिछाकर सिनेमाघरों के स्क्रीन की सुरक्षा की गई थी। ताकि फैन्स पर्दे तक न पहुंच जाएं। हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब लोग दीवानगी में स्क्रीन तक पहुंच गए थे।
यह फिल्म दो रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर Alluri Sitarama Raju और Komaram Bheem की कहानी है। फिल्म में कोमाराम भीम का किरदार जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं जबकि अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में राम चरण हैं।
क्रांति की कहानी
फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी 1920 के दौर की कहानी है। उत्तर से छिड़ी आजादी की लड़ाई दक्षिण में आग लगा चुकी है। अंग्रेजों का अत्याचार चरम पर है। दो मतवाले हैं। दोनों के अपने अपने इरादे हैं। एक बिल्कुल देसी, दांवपेंचों से अनजान और अपने ही दम पर दुनिया को मुट्ठी में कर लेने का इरादा रखने वाला कोमारम भीम। और, दूसरा थोड़ा सयाना है। उसने दुनिया को जाना है। वह तूफान को भी काबू में कर लेने का इरादा रखता है यानी अल्लूरी सीताराम राजू। राम और भीम की इस कहानी में और भी तमाम किरदार हैं, लेकिन फिल्म ‘आरआरआर’ के रथ के ये ही दो मुख्य पहिये हैं और इंटरवल के पहले अगर मामला भीम ने संभाला है तो इंटरवल के बाद आई सुस्ती को क्लाइमेक्स के लंकाकांड में राम ने दूर करने में कामयाबी हासिल की है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed