video: शादी की सालगिरह मनाने उत्तराखंड पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका, एयरपोर्ट में पहचाने गए, वीडियो वायरल
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/11/दीपिकारणवीर-1.png)
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी को 14 नवंबर को तीन साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी। 2018 में इटली के लेक कोमो में 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से शादी की थी। रणवीर और दीपिका दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं। बावजूद इसके उन्होंने सालगिरह के जश्न के लिए एक- दुसरे के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए समय निकाला और शहर की भीड़भाड़ से दूर रणवीर और दीपिका ने उत्तराखंड में एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने का फैसला किया।
दोनों देहरादून आए, लेकिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट में गत दिवस एक फैंस ने पहचान लिया और उसने उनका वीडियो इंस्टग्राम में शेयर कर दिया। रविवार को देहरादून एयरपोर्ट पर कपल का जो एक वीडियो वायरल हुआ, उसमें दोनों हाथों में हाथ डाले चलते हुए नजर आए। रणवीर और दीपिका ने ट्रैकसूट और सफेद जूते पहने थे। रणवीर के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की पत्नी के साथ उनकी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इस जोड़े ने उत्तराखंड में एक फैन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
View this post on Instagram
दीपिका एयर इंडिया और रणवीर इंडिगो की फ्लाइट से कल देहरादून पहुंचे थे। देहरादून में वे कहां रुके, इसका पता तो नहीं चल पाया, लेकिन ये खबर जरूर आई कि बाद में दोनों चापर से अल्मोड़ा चले गए। दोनों हेरिटेज एविएशन के चॉपर से अल्मोड़ा गए। वहां एक महंगे रिजॉर्ट में वे रुके हैं। वहीं, दोनों ने शादी की सालगिरह मनाई। बताया तो ये जा रहा है कि दोनों वहां एक अध्यात्मिक गुरु से भी मिले। उनका आशीर्वाद भी लिया। कुछ प्रशंसकों के साथ दोनों ने अल्मोड़ा और देहरादून में तस्वीरें भी खिंचवाई। परसों रणवीर की दिल्ली में शूटिंग का शेडयूल है। ऐसे में संभावना है कि वे कल ही दिल्ली के लिए निकल सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।