video: उत्तराखंड के कई हिस्सों बारिश, चारधाम सहित पहाड़ों में बर्फबारी, जानिए अगले चार दिन के मौसम का हाल
एक बार फिर से मौसम बदला और उत्तराखंड में चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। मैदानी क्षेत्र में देहरादून सहित कई स्थानों पर बारिश तेज हवाओं और गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे मौसम कुछ सुहावना हो गया है। आज के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया था। दोपहर बाद से देहरादून में पहले हल्की बारिश हुई। वहीं रात सवा आठ बजे के बाद जोरदार बारिश हुई।
मासूस हुए बागवान
बारिश के साथ बर्फबारी होने के चलते उत्तरकाशी में किसान कुछ मायूस नजर आए।
उतरकाशी जिले में उपला टकनोर, हरसिल, मुखवा, सुखी सहित तमाम क्षेत्र में जबरदस्त बर्फबारी हुई। काश्तकारों का कहना है कि अप्रैल के माह में हमने कई साल बाद बर्फ पड़ती हुई देखी। सेब के बगीचों में फ्लोरिंग हो गई थी। मौसम के अचानक बदलने से बर्फबारी के कारण काश्तकारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
वीडियो में देखें उत्तरकाशी में बर्फबारीः साभार सुमित कुमार
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार कल 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में दोपहर के बाद से कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 अप्रैल को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 21 अप्रैल को भी पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।