देखें वीडियोः फिर गरजा रचनात्मक महिला मंच, सल्ट में निकाला जुलूस, अब राज्यभर में लोगों को करेंगे जागरूक
उत्तराखंड में बढ़ते मानव वन्य जीव संघर्ष से उत्पन्न परिस्थितियों में सरकार की ओर से रचनात्मक महिला मंच की मांगों पर ध्यान न दिए जाने के विरोध में महिलाओं ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट में जुलूस निकाला। इस दौरान उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले एक माह पूर्व भी ऐसा ही जुलूस निकाला गया था। मांग के पूरा नहीं होने पर सरकार को दोबारा याद दिलाने के लिए फिर से महिलाएं गरजीं। एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान दो निर्णय भी किए गए। तय किया गया कि मानव- वन्यजीव संघर्ष जागरूकता का जत्था लेकर मंच राज्यभर में जायेगा और माँगो के समर्थन में पूरे राज्य में एक लाख हस्ताक्षर इकट्ठे किये जायेंगे। साथ ही सल्ट क्षेत्र में जंगली जानवरों से मवेशियों व फसलो को होने वाले प्रत्येक नुकसान का वन विभाग से मुआवजा वसूला जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पररचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि अपनी मांगों के बारे में मंच की ओर से ज्ञापन देने के एक माह पूरे हो गए हैं। वहीं, सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मंच जंगली जानवर के हमले में हुई मौत का मुआवजा 25 लाख रूपये करने व जंगली जानवर के हमले में घायल हुए व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च सरकार के वहन करने की अपनी मांगों पर कायम है। यदि सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी तो हम आंदोलन को तेज करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
झीमार गाँव की भगवती देवी कहा कि सरकार को सल्ट के लोगों की मांगों पर तुरंत ध्यान देना चाहिए अन्यथा हम आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नाली जमीन पर फसल की बर्बादी का मुआवजा 400 रूपये तय किया है जो हास्यास्पद है। इसे तुरंत बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो पूरे राज्य की महिलाएं आंदोलन करेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर रचनात्मक महिला मंच की अनेक गावों से पहुंची सदस्याएं दीपा देवी, मंजू देवी, धना देवी, मोहनी देवी व श्रमयोग टीम से रेनुका, सुरेंद्र सिंह, राकेश, विक्रम, आसना, अनीता, दिव्या, वन पंचायत थला के सरपंच प्रयाग सुन्द्रियाल, ग्राम प्रधान संगठन के विजय ध्यानी भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।