उत्तराखंड में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा का वीडियो हुआ वायरल, खुद को बता गए सबसे बड़ा..
उत्तराखंड में नेता कब क्या बोल दें, ये कहा नहीं जा सकता है। नेताओं के वीडियो भी वायरल होने लगते हैं। वीडियो या फोटो वायरल करने वालों में उनके अपने ही होते हैं, जिन पर उन्हें विश्वास होता है। कब कौन किस वक्त पलटी मार दे ये कहा नहीं जा सकता और विश्वासपात्र विश्वासघाती बन जाता है। अब उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो गुंडागर्दी को लेकर है। इसमें वह खुद को सबसे बड़ा बताते हैं।
रानीखेत विधान सभा के एक क्षेत्र में आयोजित चौपाल का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसमें उपनेता एवं विधायक करन सिंह सत्तापक्ष पर गुंडाराज को पहाड़ में बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में वह साफ कहते दिख रहे हैं कि रानीखेत से लेकर हल्द्वानी तक कोई कितनी गुंडागर्दी कर ले, लेकिन वह अपनी पर आए तो उनसे कोई बड़ा नहीं। वह स्थानीय युवाओं को आगाह करते भी नजर आ रहे कि- अगर कोई धमकाए तो डरना नहीं। मैं हूं…।
इससे पूर्व उपनेता करन यह भी कहते सुनाई दे रहे कि-2003 के पंचायती चुनाव में वह मौजूदा नैनीताल सांसद अजय भट्ट व केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके स्व. बची सिंह रावत के जबड़े से ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी छीन ले गए थे। उपनेता गुंडई के बहाने खुद को भी रानीखेत से हल्द्वानी तक सबसे बड़ा राजनेता बताते नजर आ रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।