वीडियोः अब जाति और धर्म में बटी कांस्टेबल की मूंछ, सोशल मीडिया में मिला लोगों को काम, तेजी से वायरल हो रहा सिपाही
मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। मध्यप्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने शुक्रवार को कांस्टेबल के निलंबन का आदेश जारी किया। यह आदेश रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरी तरफ सस्पेंड किए गए कांस्टेबल ने कहा है कि मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं।
राकेश राणा ने कहा कि आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं। मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि- मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं।
कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एमटी पूल) में पदस्थ हैं। वे सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे। प्रशांत शर्मा ने बताया, उसका (कांस्टेबल राकेश राणा ) हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है। उसे अपना हुलिया ठीक करने के लिए बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने के निर्देश दिए गए। उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाए रखी। शर्मा ने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि कि इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
अब मूछ पर देखिए बवाल
मूछ को लेकर अब सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट हो रहे हैं। एक यूजर्स ने ट्विट किया कि- ये भारत है जहां लंबी मूछ रखने पर तो पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया जाता है, लेकिन लंबी बकरा दाढ़ी रखने पर किसी शांतिदूत पुलिसकर्मी को सस्पेंड नहीं किया जाता। एक यूजर्स ने इसे जाति से जोड़ा और ट्विट किया कि-राजपूतों की शान है मुछे और यह भारती संस्कृति के साथ खिलवाड़ है। मुछ भी नहीं हटेगी और पुलिस आरक्षक राकेश राणा भी नहीं हटेगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना इसका पुरजोर विरोध करती है। देपालपुर तहसील अध्यक्ष महेश सिंह हाड़ा।
राजपूतों की शान है मुछे ओर यह भारती संस्कृति के साथ खिलवाड़ है। मुछ भी नहीं हटेगी और पुलिस आरक्षक राकेश राणा भी नहीं हटेगा श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना इसका पुरजोर विरोध करती है। देपालपुर तहसील अध्यक्ष महेश सिंह हाड़ा pic.twitter.com/2JYlDhGv9X
— Mahesh Hada (@MaheshHada5) January 10, 2022
वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि- दलित, मॉब लिंचिंग, कबतक। जब आपको बताया गया है की पुलिस
अनुशासित बल है हो आप रखते हि क्यू हो। जब दलित मुछ रखकर बकरिया भी चराये तो मुछ काट ली जाती है। अन्याय की हद होती हे यार। नौकरी छोड़ो या मुछे। दोनो हाथों मे लड्डू बहुत रखे। आज एक हाथ से हाथ धोना होगा। एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि- भाई… चल क्या रहा है ये @ChouhanShivraj जी। मतलब अब दाडी मूछे रखने पर भी निलबंन होगा। माना आपके पुलिस अधिकारी साहब के दाढी मूछ नही आती तो ये उनकी खानदानी समस्या होगी। इसका इलाज कराये…ना कि बाकि सबकी जबरजस्ती दाढी मूछे कटवाये। अब दाढी मूछ वही रखेगा ना जिसके आयेगी। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि-ऐसे मूर्ख अधिकारी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। एक समय था पुलिस विभाग को भत्ता दिया जाता था, ऐसी मूछ रखने के लिये। वहीं एक यूजर्स ने इसे भारतीय वायुसेना ने युद्ध नायक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन की मूछ से साथ जोड़ा। लिखा कि-मतलब फाइटर प्लेन का पायलेट ऐसी मूछ रख सकता है, लेकिन पुलिस का चालक नहीं ?
एक यूजर्स ने ऐसी प्रतिक्रिया दी कि- अगर रूल नहीं पता तो जानकारी जुटा ले। थोड़ा पढ़ना लिखाना और खोज करना अच्छा रहता है। दाढ़ी और मूछ के नियम हैं पुलिस और फोर्स में। केवल अपना एजेंडा चलाना है तो अलग बात है। वहीं, राष्ट्रवादी राजपूत के नाम के अकाउंट से किए गए ट्विट में लिखा गया है कि- इसको पता नही है शायद पुलिस और आर्मी में मूछ रखने वालो को अलग से भत्ता मिलता है। अब की पता अधिकारी महोदय ने मूछों की वजह से ही निलंबित किया। या किसी और वजह से। फाइटर प्लेन वाले अभिनंदन ने भी ठीक ऐसी ही मूछें रखी थी। उसी के बाद से ऐसी मूछों का ट्रेंड ज्यादा चलन में है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।